गया: बिहार समेत पूरे देश में रामनवमी की तैयारी की जा रही है. इस साल 10 अप्रैल यानी रविवार को मनाया जा रहा है. वहीं, रामनवमी जुलूस को लेकर जिला परिषद के सभागार में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम (Gaya DM Dr SM Thiyagrajan), एसएसपी हरप्रीत कौर समेत कई प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में रामनवमी जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई. साथ ही कर्मचारियों को डीएम ने कई दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:गया में रामनवमी शोभा यात्रा में दिखेगा 'बाबा का बुलडोजर', सैकड़ों की संख्या में लोग होंगे शामिल
गया में रामनवमी जुलूस की ड्रोन से मॉनिटरिंग:बता दें किजिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि रामनवमी जुलूस के दौरान संवेदनशील जगहों पर ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जाएगी इसके अलावा कई स्थानों पर पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो लोग पहले से किसी मामले में जेल जा चुके हैं, उन पर विशेष नजर रखी जा रही है. साथ ही शांति समिति और रामनवमी समिति के सदस्यों से बैठक कर जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर बातचीत हुई है. डीएम ने बताया कि कहीं भी किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. विभिन्न स्थानों पर नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.