गयाःमंगोलिया के राष्ट्रपति खलतमागीन बुल्तगा 21 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर विश्व धरोहर माहबोधि मंदिर व मंगोलिया मोनेस्ट्री बोधगया आ रहे हैं. जहां राष्ट्रपति महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद नवनिर्मित मंगोलियाई मोनेस्ट्री का उद्घाटन करेंगे.
सड़कों को कराया गया अतिक्रमणमुक्त
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरु कर दी गई हैं. बोधगया वार्ड नं. 19 हरिजन कॉलनी में इमामबाड़ा से लेकर मंगोलिया मोनेस्ट्री के आगे तक सड़क के किनारे लगभग 20 घरों के आगे अस्थाई रूप से चबूतरा, सीढ़ी, ओटा आदि को तोड़ कर अतिक्रमणमुक्त कराया गया है. बोधगया अंचल अधिकारी शिवशंकर राय ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद इसे अतिक्रमणमुक्त कराया जा रहा है.