बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो दिवसीय दौरे पर बोधगया आएंगे मंगोलिया के राष्ट्रपति, मंगोलियाई मोनेस्ट्री का करेंगे उद्घाटन - मंगोलिया के राष्ट्रपति खलतमागीन बुल्तगा

मंगोलिया के राष्ट्रपति खलतमागीन बुल्तगा के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है. जिलाधिकारी के आदेश पर कई इलाके को अतिक्रमणमुक्त कराया जा रहा है.

नवनिर्मित मंगोलियाई मोनेस्ट्री

By

Published : Sep 20, 2019, 3:49 PM IST

गयाःमंगोलिया के राष्ट्रपति खलतमागीन बुल्तगा 21 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर विश्व धरोहर माहबोधि मंदिर व मंगोलिया मोनेस्ट्री बोधगया आ रहे हैं. जहां राष्ट्रपति महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद नवनिर्मित मंगोलियाई मोनेस्ट्री का उद्घाटन करेंगे.

सड़कों को कराया गया अतिक्रमणमुक्त
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरु कर दी गई हैं. बोधगया वार्ड नं. 19 हरिजन कॉलनी में इमामबाड़ा से लेकर मंगोलिया मोनेस्ट्री के आगे तक सड़क के किनारे लगभग 20 घरों के आगे अस्थाई रूप से चबूतरा, सीढ़ी, ओटा आदि को तोड़ कर अतिक्रमणमुक्त कराया गया है. बोधगया अंचल अधिकारी शिवशंकर राय ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद इसे अतिक्रमणमुक्त कराया जा रहा है.

नवनिर्मित मंगोलियाई मोनेस्ट्री

20 फिट चौड़ी सड़क का होगा निर्माण
बोधगया नगर पंचायत के वार्ड नं. 19 के हरिजन कॉलोनी से शाक्यामुनि कॉलेज और रोड नं. वन तक लगभग 84 लाख रुपये की लागत से 20 फिट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा. जिसका प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है. यह जगह बोधगया महाबोधि मंदिर से पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित मंगोलिया मोनेस्ट्री की ओर जाने वाली सड़क है.

अतिक्रमणमुक्त होता इलाका

गांव वालों ने की मदद
इस रास्ते से गांव और अन्य लोगों को आने जाने में दिक्कत न हो, इसीलिए इसे अतिक्रमणमुक्त किया गया है. अतिक्रमणमुक्त कराने में गांव के लोगों ने भी मदद की. वहीं, मौके पर बोधगया थाना प्रभारी मोहन कुमार सिंह, कनीय अभियंता ओमप्रकाश सिंह और नगर पंचायत के कर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details