बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में लाउडस्पीकर से गैंगरेप के आरोपी को अल्टीमेटम, हाजिर होने के लिए चिपकाया इश्तेहार - गया में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दूष्कर्म

गया में गैंगरेप के आरोपी (Molestation Accused in gaya) को थाने में हाजिर होने के लिए पुलिस ने एक नया तरीका निकाला है. फरार चल रहे युवक के गांव में पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर से अल्टीमेटम दिया गया है, वहीं हाजिर नहीं होने की स्थिति में कुर्की किए जाने का इश्तेहार चिपकाया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गया में गैंगरेप आरोपी को अल्टीमेटम
गया में गैंगरेप आरोपी को अल्टीमेटम

By

Published : Dec 14, 2022, 11:01 AM IST

गया: बिहार के गया में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दूष्कर्म(Minor girl student molested in Gaya) मामले में पुलिस अरोपियों की तलाश में जुट गई है. बीते सप्ताह नाबालिग छात्रा को अगवा कर कंटेनर ट्रक में तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना को लेकर गया पुलिस काफी सख्त हो गई है. इसी क्रम में फरार चल रहे युवकों के गांव में पुलिस ने लाउडस्पीकर से अल्टीमेटम दिया है, वहीं हाजिर नहीं होने की स्थिति में कुर्की किए जाने का इश्तेहार चिपकाया गया है.

पढ़ें-गया में नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी का सरेंडर, एक पहले हो चुका है गिरफ्तार


आमस थाना क्षेत्र की है घटना: आमस थाना क्षेत्र के इस मामले को लेकर तीन युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें एक युवक ने सरेंडर कर दिया है. दूसरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. तीसरा आरोपी अब भी फरार चल रहा है. फरार युवकों के खिलाफ आमस थानाध्यक्ष अरविंद किशोर और गया महिला थाना की थानाध्यक्ष रविनिरंजना ने लाउडस्पीकर से युवकों के गांव पहुंचकर अल्टीमेटम दिया. एक युवक के घर पर इसके लिए इश्तेहार चिपकाया गया है. एलाउंस करते हुए बताया गया कि अगर आरोपी 24 घंटे के अंदर न्यायालय में हाजिर या पुलिस की गिरफ्त में नहीं होते हैं, तो आरोपित के घर की कुर्की जब्ती कर कार्रवाई की जाएगी.


लगातार छापामारी के बावजूद युवक फरार: घटना के संबंध में आमस थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. हालांकि गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिल सकी है. इसे लेकर न्यायालय से कुर्की जब्ती का आदेश लिया गया है, जिसके तहत 24 घंटे के अंदर हाजिर होने का अल्टीमेटम दिया गया है. बुधवार तक हाजिर नहीं होने या गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में गुरुवार को युवको के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.

"पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. हालांकि गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिल सकी है. इसे लेकर न्यायालय से कुर्की जब्ती का आदेश लिया गया है, जिसके तहत 24 घंटे के अंदर हाजिर होने का अल्टीमेटम दिया गया है. बुधवार तक हाजिर नहीं होने या गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में गुरुवार को युवको के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी."-अरविंद किशोर, थानाध्यक्ष आमस

पढ़ें-गया: बच्ची से दुष्कर्म और हाईवा की चोरी के मामले में 7 अपराधी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details