गया: अलग अलग देशों में फंसे प्रवासियों की वापसी को लेकर प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. इसको लेकर गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैयारियों का मॉक ड्रिल किया गया. इसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी, एयर इंडिया के कर्मी, सीआईएसएफ, राज्य सरकार के प्रतिनियुक्त अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, आदि विभागों के लोग शामिल हुए.
विदेशों में फंसे प्रवासियों की होगी वापसी, गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ तैयारियों का मॉक ड्रिल
15 मई के बाद विभिन्न देशों में फंसे बिहार के लोगों की वापसी होने की संभावना है. इसको लेकर गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैयारियों का मॉक ड्रिल किया गया.
15 मई के बाद विभिन्न देशों में फंसे बिहार के लोगों की वापसी होने की संभावना है. रनवे पर फ्लाइट टेक ऑफ होने के बाद उतरने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी. साथ ही यात्रियों के लैगेज सेनेटाइज करने के लिए मूविंग ट्रॉली का उपयोग किया जायेगा. इसके बाद ही उन्हें गंतव्य स्थान तक लाया जायेगा. सभी यात्रियों को बोधगया में होटल, गेस्ट हाउस व मोनास्ट्री में क्वारेंटाइन किया जायेगा.
पूरे समन्वय से काम करेंगे अधिकारी
एयरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन के प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मचारी एक-दूसरे के साथ पूरी तरह समन्वय स्थापित कर काम करेंगे. शुक्रवार को एयरपोर्ट पर प्रमंडलीय आयुक्त असंगबा चुबा आओ की अध्यक्षता में हुई बैठक में तैयारियों का मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया गया था.