बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों के बढ़ते संख्या पर बोले प्रेम कुमार- गाइडलाइंस का नहीं हो रहा पालन

गया में कोरोना मरीजों के बढ़ते संख्या पर पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि कोरोना गाइडलाइंस का शत-प्रतिशत पालन नहीं हो रहा है.

corona patient in gaya
corona patient in gaya

By

Published : Apr 14, 2021, 12:51 PM IST

गया:कोरोनामरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दो हजार के पार पहुंच गया है. गया शहर में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. अधिक संख्या में मरीज मिलने पर नगर विधायक ने चिंता जाहिर की है और कोरोना के बढ़ते मरीज को लेकर जिला प्रशासन के रवैये पर नाराजगी व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें:बिहार में कोरोना से IAS की मौत, PMCH के प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी संक्रमित

याचिका समिति के सभापति सह गया शहर विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि कोरोना के जो दिशा-निर्देश हैं, उसका शत-प्रतिशत पालन न होना भी प्रमुख कारण है.

ये भी पढ़ें:कोरोना की दूसरी लहर से निपटने में बिहार सरकार फेल: कांग्रेस

"जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन जो चिन्हित किया गया है, उस स्थान पर लोग बिना रोक-टोक के जा रहे हैं. प्रशासन द्वारा एक भी मजिस्ट्रेट नियुक्त नहीं है. जिसके चलते संक्रमण बढ़ने का सिलसिला जारी है. गया के भीड़-भाड़ वाले इलाके में भी सरकार के दिशा-निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है. कोतवाली थाना के सटे केपी रोड पूरी में गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है. जिसके चलते संक्रमण बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है. कोरोना से ग्रसित रोगियों के साथ क्रूर मजाक किया जा रहा है. भर्ती मरीज को देखने वाला कोई नहीं है. जिससे मरीज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जिसके चलते कोई भी रोगी सरकारी अस्पताल में जाना नहीं चाहता है. जिससे गरीब मरीज त्राहिमाम महसूस कर रहा है"- डॉ. प्रेम कुमार, विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details