बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः खुले मंच पर आयोजित डिबेट में नहीं आए MLA, लोगों ने कहा- 5 सालों में नहीं किया कोई काम - बीएसपी

बीएसपी प्रत्याशी ने कहा कि दो सप्ताह से हर माध्यम से विधायक और पूर्व विधायक को सूचित किया जा रहा है कि कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर जनता की बातों को सुने और उनके सवालों का जवाब दे.

gaya
gaya

By

Published : Sep 14, 2020, 1:40 PM IST

गयाः बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. गया जिला बिहार की राजनीति में एक अहम स्थान रखता है. यहां हर बार चुनाव प्रचार के अनोखे तरीके देखने को मिलते है. इस बार जिले के वजरीगंज विधानसभा क्षेत्र के बीएसपी प्रत्याशी चितरंजन कुमार ने वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक को काम काज का हिसाब देने के लिए आमंत्रित किया था.

नहीं पहुंचे विधायक
बीएसपी प्रत्याशी ने सभी चौक चौराहा पर होर्डिंग्स लगाकर खुले मंच पर विधायक और पूर्व विधायक को 10 सालों में किए गए कामों का हिसाब देने के लिए बुलाया था. भारी संख्या में लोग इसे सुनने और देखने आए थे, लेकिन विधायक और पूर्व विधायक यहां नहीं पहुंचे.

होर्डिंग्स

'पांच सालों में नहीं हुआ कोई काम'
स्थानीय अभय कुमार ने कहा कि हमलोग विधायक को सुनने और उनसे सवाल पूछने आये थे, लेकिन वे आए ही नहीं. उन्होंने कहा कि विधायक ने पांच सालों में कोई काम नहीं किया है, अगर वे काम करते तो जरूर आते.

डिबेट में मौजूद लोग

'दो सप्ताह से दी जा रही थी सूचना'
बीएसपी प्रत्याशी चितरंजन कुमार ने कहा कि मैंने पिछले दो सप्ताह से हर माध्यम से विधायक और पूर्व विधायक को सूचित किया कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर जनता की बातों को सुने और उनके सवालों का जवाब दे. पिछले 10 सालों में दोनों बड़े दलों के नेताओं ने वजीरगंज विधानसभा में क्या काम किया है इसकी असलियत सबको पता है.

डिबेट में नहीं आए MLA

'जनता का टिकट चाहिए'
चितरंजन कुमार ने कहा कि सभी विधायक टिकट के लिए पटना और दिल्ली चक्कर लगा रहे हैं इसिलिए वे यहां नहीं आए. उन्होंने कहा कि मुझे जनता का टिकट चाहिए इसलिए मैं आपके बीच आज हूं. बता दें कि सभी नेता अपने अपने तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. साथ ही जनता के बीच जगह बनाने के लिए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details