बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: HAM विधायक ने सीएम नीतीश को याद दिलाई उनकी घोषणा, मोरहर नदी के किनारे सुरक्षा दीवार की मांग - गया की खबर

जिला के टिकारी विधानसभा क्षेत्र के हम पार्टी से विधायक अनिल कुमार ने सीएम नीतीश कुमार को उनकी घोषणाओं को याद दिलाते हुए शीघ्र पूरा करने की मांग की है. अनिल कुमार ने सीएम द्वारा क्षेत्र के मोरहर नदी पर बनने वाली लाव दसइन वियर बांध का कार्य अब तक शुरू नहीं होने से सिंचाई की समस्या से अवगत कराया.

gaya
हम विधायक अनिल कुमार

By

Published : May 22, 2021, 5:39 PM IST

गया:बिहार सरकार के विभिन्न विभागों के मंत्री और सचिवों के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग में हम से क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार ने सिंचाई के क्षेत्र में प्राथमिकता गिनाते हुए कार्य कराने की मांग की. इस दैरान, सूबे की सरकार द्वारा आगामी दिनों में आने वाली बाढ़ की सम्भावनाओं को देखते हुए मीटिंग में अनिल कुमार ने कहा कि बारिश के दिनों में और बाढ़ को लेकर मोरहर नदी के किनारे बसे दर्जनों गांव को नुकसान झेलना पड़ता है.

ये भी पढ़ें...सोनिया गांधी की पीएम मोदी को चिट्ठी, ब्लैक फंगस मरीजों को आयुष्मान भारत और अन्य बीमा लाभ मिले

कटाव से बचाव के लिए बने सुरक्षा दीवार
अनिल कुमार ने कहा कि क्षेत्र के बरसीमा, रूपसपुर, भैरवा, निमसर, मदारपुर, शेरपुरा, गहरपुर, भैंसमारा, पंचमहल्ला, सोवाल सहित दर्जनों गांव नदी के किनारे बसे हैं. नदी के किनारे सुरक्षा दीवार नहीं होने के कारण प्रतिवर्ष लोगों को कटाव का सामना करना पड़ता हैं. कुमार ने शीघ्र ही नदी किनारे सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें... ट्विटर अकाउंट अनलॉक होते ही लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा- 'लो मैं फिर से आ गई'

अब तक नहीं बन सका वियर बांध
कुमार ने मोरहर नदी पर लाव दसइन पईन का निर्माण मुख्यमंत्री नीतीश कुमारकी घोषणा के बावजूद भी नहीं होने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा और स्वयं मिलने के बावजूद भी निर्माण कार्य नहीं प्रारम्भ हो सका है. उक्त पईन के निर्माण हो जाने से क्षेत्र की कई पंचायत को इसका लाभ मिलेगा.

2018 के जनवरी माह में हुई थी घोषणा
ज्ञात हो कि वर्ष 2018 के जनवरी माह में सीएम निश्चय योजना की समीक्षा करने लाव गांव आये थे और वियर बांध के निर्माण करने की घोषणा की थी. लेकिन घोषणा के 3 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी कोई काम नहीं हुआ. साथ ही साथ उत्तर कोयल नहर परियोजना, प्रखण्ड स्थित सिंचाई भवन की मरम्मती पर भी अनिल कुमार ने अपनी बात रखी.

इसके अलावा विधायक अनिल कुमार ने पथ निर्माण मंत्री से मउ बाजार में हो रहे सड़क और नाला निर्माण को शीघ्र पूरा कराने, टिकारी से निकलने वाली बाईपास को लेकर कार्रवाई शुरू करने, क्षेत्र की वैसी सड़क जिनका वर्षों से मरम्मती नहीं किया गया, सभी को मरम्मत करने की मांग की. ईटीवी भारत से बात करते हुए विधायक अनिल कुमार ने कहा कि बाढ़ से बचाव को लेकर आयोजित बैठक में क्षेत्र की जनता के हित में होने वाले कार्यों को पूरा करने की सरकार से मांग की है. उम्मीद है शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details