गया: जिले में आरजेडी विधायक ने पईन की खुदाई में हुए बंदरबांट को लेकर अभियंता और संवेदक पर आरोप लगाया है. विधायक ने इस बाबत मुख्यमंत्री और विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है. विधायक ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कि कहा कि इस मामले में जो भो दोषी हैं उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई हो.
बोधगया विधायक बोले- पईन खुदाई में इंजिनियर और संवेदक ने की पैसे की बंदरबाट - बोधगया विधायक
बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने अभियंता और संवेदक पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ साल पहले मोहनपुर के लेबड़ा गांव के समीप मोहाने नदी से पईन की खुदाई की गयी थी. लेकिन गलत तकनीकि से की गयी खुदाई के कारण इस पईन से एक इंच जमीन भी सिंचित नहीं हो सकी है.
गलत तकनीकि से की गयी खुदाई
बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ साल पहले मोहनपुर के लेबड़ा गांव के समीप मोहाने नदी से पईन की खुदाई की गयी थी. इस पईन से बोधगया प्रखंड के कंहौल और गाफा पंचायत के हजारों एकड़ जमीन को पानी मिलना था. लेकिन गलत तकनीकी से की गयी खुदाई के कारण इस पईन से एक इंच जमीन भी सिंचित नहीं हो सकी है.
साढ़ेतीन करोड़ रुपये किए गए खर्च
साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च कर की गई पईन की खुदाई के बारे में बताते हुए विधायक ने कहा कि खुदाई मे घोर अनियमितता बरती गई है. पाईन की खुदाई लघु संसाधन विभाग के तत्वाधान में की गई थी. जिसमें शामिल इंजीनियर और संवेदक की मिली भगत से पैसों की बंदरबांट की गई. स्थिति ये हैं कि मोहाने नदी का पानी पईन और नहर में जाना चाहिए था. लेकिन उल्टा वर्षा का पानी पईन और नहर से नदी की ओर जाता है. विधायक ने कहा कि इस मामले को लेकर सदन में जांच की मांग की है. वहीं, सुखाड़ को लेकर प्रधान सचिव व जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा है.
जल्द करेंगे आंदोलन
विधायक का कहना है कि जनता के पैसे पर हुई लूट को लेकर जल्द आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा जल और सुखाड़ को लेकर मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और विभाग के सचिव से मेरी मांग है कि जो भी मोहाने पईन खुदाई में दोषी हैं उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.