बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बच्चे को रौंदा, मौत के बाद परिजनों का हंगामा - गया

सूचना मिलने पर बोधगया डीएसपी सिंधु शेखर सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने उग्र परिजनों को दोषी चालक पर कार्रवाई और सरकारी मुआवजा देने की बात कह कर शांत करवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

gaya
सड़क हादसे में नाबालिग की मौत

By

Published : Jan 8, 2020, 1:20 PM IST

गयाः जिले में एक स्कूली छात्र को ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मामला बोधगया ट्रैफिक थाना क्षेत्र के डोभी मुख्य मार्ग एनएच-82 के पास की है. घटना से गुस्साए परिजनों ने आगजनी कर मुख्य मार्ग को दो घंटों के लिए जाम कर दिया.

नशे में था चालक
मृतक की पहचान जानपुर निवासी 12 साल के सन्नी कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि चालक नशे में ट्रैक्टर चला रहा था. घटना के बाद वो फरार हो गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि ये धंधवा निवासी मोहन यादव नामक व्यक्ति का ट्रैक्टर है.

सड़क हादसे में नाबालिग की मौत

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
सूचना मिलने पर बोधगया डीएसपी सिंधु शेखर सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने उग्र परिजनों को दोषी चालक पर कार्रवाई और सरकारी मुआवजा देने की बात कह कर शांत करवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details