बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः मंत्री रामनारायण मंडल ने अधिकारियों के साथ की बैठक, भूमि विवाद जल्द निपटाने के दिए निर्देश - राजस्व और भूमि सुधार

बैठक के बाद मंत्री देर शाम शहर के टिल्हा महावीर स्थान मोहल्ला स्थित तैलिक साहू सभा भवन पहुंचे. जहां तैलिक साहू समाज के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. मंत्री को फूल और अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया.

मंत्री रामनारायण मंडल

By

Published : Nov 15, 2019, 11:33 PM IST

गया: भूमि सुधार और राजस्व विभाग के मंत्री रामनारायण मंडल शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां, उन्होंने समाहरणालय सभाकक्ष में मगध प्रमंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रमंडल में भूमि सुधार और राजस्व से संबंधित किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की.

मंत्री का तैलिक साहू समाज की तरफ से किया गया सम्मान

मंत्री राम नारायण मंडल ने अधिकारियों को भूमि सुधार से संबंधित मामलों का निपटारा जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि आहार, पईन, तालाब को भू-माफियाओं से मुक्त कराने की बात कही है. साथ ही जिले की सभी सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. बैठक के दौरान इस बात पर भी चर्चा की गई कि राजस्व और भूमि सुधार के कार्यो को और बेहतर कैसे बनाया जाए. विभागीय कार्यों में गति प्रदान करने पर भी चर्चा की गई.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः पूर्णिया: CM ने गांधी सदन का किया दर्शन, 385 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

तैलिक साहू सभा ने किया सम्मानित
बैठक के बाद मंत्री देर शाम शहर के टिल्हा महावीर स्थान मोहल्ला स्थित तैलिक साहू सभा भवन पहुंचे. जहां तैलिक साहू समाज के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. मंत्री को फूल और अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. इस मौके पर तैलिक साहू सभा के जिलाध्यक्ष संजू लाल ने कहा कि मंत्री उनके समाज से आते हैं. ऐसे में समाज के लोगों का स्वागत करना उनका कर्तव्य है. इस दौरान समाज से जुड़ी समस्याओं से भी मंत्री को अवगत कराया गया. लोगों ने आशा व्यक्त की कि उनकी समस्याओं का निपटारा जल्द किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details