गया: भूमि सुधार और राजस्व विभाग के मंत्री रामनारायण मंडल शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां, उन्होंने समाहरणालय सभाकक्ष में मगध प्रमंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रमंडल में भूमि सुधार और राजस्व से संबंधित किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की.
मंत्री राम नारायण मंडल ने अधिकारियों को भूमि सुधार से संबंधित मामलों का निपटारा जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि आहार, पईन, तालाब को भू-माफियाओं से मुक्त कराने की बात कही है. साथ ही जिले की सभी सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. बैठक के दौरान इस बात पर भी चर्चा की गई कि राजस्व और भूमि सुधार के कार्यो को और बेहतर कैसे बनाया जाए. विभागीय कार्यों में गति प्रदान करने पर भी चर्चा की गई.