बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NEWS IMPACT: मंत्री ने ETV भारत के गमछा चैलेंज को सराहा, कहा- PM के आह्वान को लोगों तक पहुंचाया - धानमंत्री मोदी

ईटीवी भारत के गमछा चैलेंज की कृषि मंत्री ने तारीफ करते हुए कारगर करार दिया है. कहा कि मास्क की जगह गमछा इस्तेमाल करने को लेकर लोग जागरूक हो रहे हैं.

minister
minister

By

Published : Apr 13, 2020, 5:02 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 7:27 PM IST

गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान 'कोरोना से बचाव लिए मास्क न होने पर गमछे का प्रयोग करें' को ईटीवी भारत ने एक मुहिम तहत चलाया. अब बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा पीएम के गमछा चैलेंज को ईटीवी भारत ने जन-जन तक पहुंचाने के लिए बड़ा योगदान दिया है.

चैलेंज से लोगों में बड़ी दिलचस्पी
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने काशीवासियों से जब रूबरू होते हुए कहा था कि मास्क की जगह आपलोग गमछा का प्रयोग कर सकते हैं. गमछा सभी के लिए सुगम और सस्ता है. पीएम के आह्वान को ईटीवी भारत ने गमछा चैलेंज नाम के मुहिम सेे चलाकर लोगों लोगों को इससे जोड़ने के लिए गमछा चैलेंज दिया. इस मुहिम को कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने भी सराहा है. वे बोले कि चैलेंज देने से लोगों में दिलचस्पी बढ़ी.

देखें रिपोर्ट.

'कोरोना के खिलाफ लड़नी है लंबी जंग'
बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि मुझे जानकर काफी प्रसन्नता हो रही है ईटीवी भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गमछा मुहिम को जन-जन तक पहुंचाया. मैं चाहूंगा कि आगे भी ये मुहिम जारी रहे. देश के बड़ी आबादी वाले गांव में मास्क उपलब्ध करवाना पॉसिबल नही हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री के आह्वान को ईटीवी भारत जारी रख गांव-गांव तक पहुंचाए. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ यह लंबी लड़ाई है.

Last Updated : Apr 13, 2020, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details