गयाः बिहार के सभी जिलों के बाजारों में मछली बिकने लगा है. मछली व्यवसाय को लॉक डाउन के पाबंदियों से दूर रखा गया है. इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने आदेश भी जारी किया है. बिहार के बाजारों में अब दूसरे राज्यों के भी मछली बिकेगा. उनके ट्रांसपोर्ट में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. ये सारी जानकारी मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने दी.
कृषि व मत्स्य मंत्री ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
दरअसल, गया समाहरणालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभागार में कृषि व मत्स्य मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बिहार के 38 जिलों के मत्स्य पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मछली पालक और मछली विक्रेता को आ रही समस्याओं पर समीक्षा की. वहीं, पटना से मत्स्य विभाग के सचिव भी जुड़े थे. दोनो ने बारी-बारी से मत्स्य पदाधिकारी को कोरोना वायरस और लॉक डाउन को लेकर आ रही समस्या को सुना और निर्देश दिया.