गया: दो दिवसीय प्रमंडलीय दौरे पर बिहार सरकार के मत्स्य एवं पशुपालन संसाधन मंत्री मुकेश सहनी गया पहुंचे. जहां उन्होंने विभाग के पदाधिकारियों और मछुआरों के साथ समीक्षा बैठक की. वहीं, उन्होंने बैठक के दौरान अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
लालू यादव जल्द स्वस्थ हों यह हमारी कामना- मुकेश सहनी
वहीं, पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए समान है. लालू यादव की सजा जब पूरी होगी तभी वे बाहर आएंगे. वहीं, उन्होंने राजद सुप्रीमों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
शराबबंदी पूरी तरह सफल नहीं
वहीं, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि सरकार इस पर ध्यान दे रही है. जल्द ही इसे काबू में लाया जाएगा. वहीं, शराबबंदी के मामले पर मंत्री सहनी ने कहा कि इस योजना को जितना सफल होना चाहिए उतना सफल नहीं हुआ है. इसमें आम नागरिकों की सहयोग की अपेक्षा है. तभी शराबबंदी सफल होगा. सरकार अपना काम कर रही है. ये सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जिसे पूरी तरह सफल होना है.