गया:जिले में चोरों का हौसला इतना बढ़ गया है कि अब न्यायिक दंडाधिकारी का आवास भी सुरक्षित नहीं है. शहर के एपी कॉलोनी में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट और एक्सक्यूटिव इंजीनियर के घर से चोरों ने कीमती आभूषण सहित लाखों रूपये की चोरी कर ली. पुलिस को इस घटना की भनक तक नहीं लगी.
ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के घर चोरी
बताया जाता है कि मकान मालिक जब मीटर चेकिंग के लिए गए. तो उन्होंने देखा कि ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के रूम का दरवाजा टूटा हुआ है और पूरा सामान बिखरा पड़ा है. घर 2 अक्टूबर से खाली था. मकान मालिक एक्सक्यूटिव इंजीनियर इलाज के लिए गए थे. वहीं, किराएदार मजिस्ट्रेट शिल्पा प्रशांत मिश्रा भी 2 अक्टूबर से नहीं थी. चोरों ने इसका फायदा उठाकर घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया.