बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: चोरों ने स्कूल का ताला तोड़ चुराई लाखों की सामाग्री - गया के शिवा प्रोजेक्ट कन्या प्लस 2 उच्च विद्यालय में चोरी

गया के खिजरसराय स्थित शिवा प्रोजेक्ट कन्या प्लस 2 उच्य विद्यालय में शनिवार की रात चोरों ने लाखों रुपए की सामाग्री की चोरी कर ली.

theft in a school in gaya
theft in a school in gaya

By

Published : Feb 1, 2021, 1:49 PM IST

गया: जिले के खिजरसराय स्थित शिवा प्रोजेक्ट कन्या प्लस 2 उच्च विद्यालय में शनिवार की रात चोरों ने लाखों रुपए की सामाग्री की चोरीकर ली. चोर स्मार्ट क्लासरूम में लगे प्रोजेक्टर के अलावे बड़ी स्क्रीन का एलईडी टीवी भी ले गए. इसके अलावे चोरों ने आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे और दो मॉनिटर के अलावा हार्ड डिस्क भी चुरा लिया. इस मामले में स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार ने खिजरसराय थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

इंटर की परीक्षा संचालन को लेकर जिला प्रसाशन ने परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगाया था. इसके लिए प्रचार्य कक्ष के बगल के कमरे में मॉनिटर का पूरा यूनिट लगाया गया था. जिसका पूरा सेटअप भी चोरों अपने साथ ले गए. प्रचार्य अनिल कुमार ने बताया कि प्राचार्य कक्ष का आलमीरा तोड़ कर चोरों ने उसमे रखें 30 हजार रुपए भी चुरा लिए. इसके अलावे खेल सामाग्री और अन्य जरूरी अभिलेख की चोरी होने की बात प्राचार्य ने अपने आवेदन में लिखा है. चोरों ने स्कूल का पर्दा और कुर्सी पर लगा तौलिया भी नहीं छोड़ा.

ये भी पढ़ें:-सड़क किनारे खड़ी ट्रक से चोरों ने उड़ाये 57 हजार नकद के साथ कई सामान

संदेहास्पद लगती है चोरी
रात्री प्रहरी संजीव कुमार ने बताया कि वो सुबह 4 बजे स्कूल से निकला तब सब ठीक ठाक था लेकिन लगभग 8 बजे मुख्य द्वार का दरवाजा टूटे होने की जानकारी मिली. जब वो स्कूल पहुंचे तो प्राचार्य कक्ष के अलावे अन्य कमरे के दरवाजे टूटे थे. चोरों ने गोदरेज के आलमीरा के लॉक को भी बड़ी सफाई से तोड़ा था. वहीं थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना पूरी तरह संदेहास्पद प्रतीत होती है. उन्होंने कहा कि रात्री प्रहरी के अनुसार घटना 4 से 6 बजे सुबह होना और स्कूल में नगदी की चोरी और गोदरेज टूटना घटना को लेकर संदेह पैदा करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details