बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन सेंटर में ड्यूटी पर तैनात शिक्षक पर प्रवासी मजदूर ने किया हमला

गया के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक प्रवासी ने ड्यूटी पर तैनात शिक्षक पर हमला बोल दिया. जिससे शिक्षक बुरी तरह से घायल हो गया है. फिलहाल शिक्षक का इलाज चल रहा है.

गया
गया

By

Published : May 17, 2020, 9:32 PM IST

गया: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायत में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिक्षक, स्वास्थ्य कर्मी और पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है. लेकिन क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती होने वाले प्रवासी मजदूरों का रवैया इनके प्रति ठीक नहीं है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहे प्रवासी ने ड्यूटी पर तैनात शिक्षक राजेश प्रसाद पर हमला बोल दिया. जिससे वह घायल हो गया.

जिले के इमामगंज प्रखंड के नौडीहा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बिंधुआ क्वॉरेंटाइन सेंटर में तैनात शिक्षक राजेश प्रसाद पर एक प्रवासी मजदूर ने हमला कर दिया. जिससे उनका सिर बुरी तरह फट गया. आनन-फानन में लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.

घायल शिक्षक ने दी जानकारी
घायल शिक्षक राजेश प्रसाद ने कहा कि वे मध्य विद्यालय बिन्धुआ स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में तैनात थे. ड्यूटी के दौरान नरेंद्र भुइयां नामक एक मजदूर आया और उसने सेंटर में भर्ती होने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसके बाद हमने उसे मेडिकल जांच कराने को कहा. इतना सुनते ही वह नाराज हो गया और मैं 2200 किलोमीटर पैदल चल कर आ रहा हूं, मुझे कोई बीमारी नहीं हैं की बात कही. शिक्षक ने आगे बताया कि इसपर उन्होंने पुलिसकर्मियों को सूचना दी. इतने में प्रवासी नाराज होकर मारपीट करने लगा.

कर्माचारियों ने की कार्रवाई की मांग
हालांकि, वहां तैनात अन्य लोगों ने फौरन घायल शिक्षक को अश्पताल में भर्ती कराया. घायल का इलाज फिलहाल जयप्रकाश नारायण अस्पताल में चल रहा है. वहीं, क्वॉरेंटाइन सेंटर के कर्मचारी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details