बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कतर और दुबई से 326 प्रवासी पहुंचे गया एयरपोर्ट, 69 पासिंग आउट सेना के कैडेट भेजे गए इंदौर

गया एयरपोर्ट पर दो विशेष इंटरनेशनल फ्लाइट आई जिसमें एक दुबई जबकि दूसरा कतर का रहा. दोनों फ्लाइट से 326 यात्रियों को लाया गया. जबकि भारतीय वायु सेना की फ्लाइट से सेना के 69 पासिंग आउट कैडेट को इंदौर भेजा गया.

gaya
गया एयरपोर्ट

By

Published : Jun 16, 2020, 11:01 PM IST

गया:वंदे भारत मिशन के तहत दूसरे देशों में फंसे प्रवासियों को लगातार बिहार लाया जा रहा है. प्रवासी मंगलवार को अलग-अलग फ्लाइट से गया पहुंचे. अनलॉक 1.0 में मध्य गया एयरपोर्ट पर मंगलवार को दो अलग अलग फ्लाइट से 326 यात्रियों को लाया गया. जबकि 69 यात्रियों को दूसरे जगह भेजा गया. गया स्थित ओटीए से पासिंग आउट कैडेट को विशेष विमान से इंदौर भेजा गया.

दूसरे देशों में फंसे प्रवासियों को बिहार लाने के लिए गया एयरपोर्ट का चयन किया गया है. सभी प्रवासियों को लगातार विदेशों से लाया जा रहा हैं. वहीं, गया में क्वारंटीन करने की व्यवस्था की गई है. मंगलवार को तीन अलग अलग फ्लाइट से यात्रियों को लाया और दूसरे जगह भेजा गया. सेना के अधिकारी प्रक्षिक्षण एकेडमी से 69 पासिंग आउट कैडेट को भारतीय वायु सेना की फ्लाइट से इंदौर भेजा गया. वहीं दुबई से 186 यात्रियों को लेकर विशेष फ्लाइट गया पहुंची.

गया एयरपोर्ट

कतर से पहुंचे प्रवासी
वहीं, कतर से प्रवासियों को लेकर आई फ्लाइट से 140 यात्री गया पहुंचे. एयरपोर्ट निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि सभी यात्रियों को कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार जांच किया गया है. हालांकि किसी भी यात्री में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं. एयरपोर्ट पर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई तो स्वस्थ्य मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details