बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट, प्रवासी मजदूर की मौत - फतेहपुर थाना

सड़क निर्माण को लेकर दो पक्ष में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान मृतक के परिजन फतेहपुर थाना में सूचना देने गए, लेकिन उनको वहां से भगा दिया गया. वहीं, पूर्व प्रमुख ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.

gaya
gaya

By

Published : Jun 20, 2020, 10:14 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 2:14 PM IST

गयाःजिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ढिबर गांव में दो पक्षों में बीच जमकर मारपीट हुई है. इस घटना में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए. घटना भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है. सड़क निर्माण में ली जा रही जमीन का विरोध करने पर दूसरे पक्ष की तरफ से जानलेवा हमला किया गया है. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

बताया जाता है कि राजू प्रसाद सहित उसके परिवार के लोग सड़क निर्माण में ली जा रही जमीन का विरोध कर रहे थे. तभी विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे. वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया, जिससे प्रवासी मजदूर राजू प्रसाद सहित उनके परिवार के पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए फतेहपुर पीएचसी लाया गया. जहां, घायलों को गया शहर स्थित जेपीएन अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पेश है रिपोर्ट

लाठी, डंडा और रॉड से हुआ हमला

अस्पताल में इलाज के दौरान प्रवासी मजदूर राजू प्रसाद की मौत हो गई. जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. मृतक के पुत्र सुधीर कुमार ने बताया उनके जमीन में कुआं है. रोड बनाने के नाम पर कुएं को भरा जा रहा था, जिसका विरोध करने पर स्थानीय पंचायत सचिव अर्जुन प्रसाद, महेंद्र सहित 15 से 20 की संख्या में लोगों ने लाठी, डंडा, रॉड से हमला कर दिया. इस घटना में उनके पिता राजू प्रसाद की मौत हो गई. जबकि घर की दो महिलाएं और तीन पुरुष बुरी तरह से घायल हैं.

रोते-बिलखते परिजन

पुलिस पर लग रहे हैं गंभीर आरोप
वही, फतेहपुर पंचायत की पूर्व प्रमुख आरती कुमारी ने बताया ने अगर पुलिस मौके पर पहुंच जाती तो इस घटना को रोका जा सकता था. लेकिन पुलिस की उदासीन रवैया के कारण ये घटना हुई है. मृतक के परिजन फतेहपुर थाना में सूचना देने गए, लेकिन उनको वहां से भगा दिया गया. पूर्व प्रमुख ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर फतेहपुर सड़क मार्ग को जाम करने की चेतावनी भी दी है.

Last Updated : Jun 21, 2020, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details