गया: वंदे भारत मिशन के तहत मस्कट से विशेष विमान के जरिए यात्रियों को गया हवाई अड्डा लाया गया. जहां मेडिकल टीम ने उनकी स्क्रीनिंग की. इस दौरान उन्हें वंदे भारत किट उपलब्ध कराया गया. मगध प्रमंडल आयुक्त असंगबा चुबा आओ, डीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार एवं अन्य अधिकारियों ने गुलाब का फूल देकर यात्रियों का स्वागत किया.
मस्कट से 132 अप्रवासी भारतीय को लेकर गया एयरपोर्ट पहुंचा विशेष विमान - bihar lockdown news
मस्कट से कुल 132 अप्रवासी यात्रियों को लेकर विशेष विमान गया हवाई अड्डा पहुंचा है. जिसमें बिहार के 116 और झारखंड के 16 यात्री शामिल हैं.
बस से पहुंचाया जा रहा गंतव्य
एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि मस्कट से कुल 132 अप्रवासी यात्रियों को लेकर विशेष विमान गया हवाई अड्डा पहुंचा है. उन्होंने बताया कि उक्त विमान से बिहार के 116 और झारखंड के 16 यात्री गया पहुंचे हैं. जहां एयरपोर्ट पर जांच के बाद सभी यात्रियों को बस से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है.
वंदे भारत मिशन
बता दें कि दूसरे देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस अपने देश लाने के लिए सरकार वंदे भारत मिशन चला रही है. इस मिशन के तहत यूके, अमेरिका सहित अन्य देशों से भारतीय नागरिकों को वापस अपने घर लाया जा रहा है.