बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: ईद के मौके पर प्रवासी मजदूरों को नहीं मिली बिरयानी तो DM ने शिक्षक का रोका वेतन - बिरयानी नहीं मिलने पर शिक्षक का रुका वेतन

ईद के मौके पर जिलाधिकारी ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया. इस मौके पर क्वॉरेंटाइन सेंटर पर लोगों को सेवई, दो प्रकार की सब्जी और बिरयानी नहीं देने पर सेंटर के प्रभारी का वेतन रोकने आदेश दिए.

migrant laborers did not get biryani then orders to stop the salary of teachers in gaya
जिलाधिकारी ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण

By

Published : May 25, 2020, 10:33 PM IST

गया:जिले में ईद के मौके पर जिलाधिकारी ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मेडिकल टीम को सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग अच्छे ढंग से करने के निर्देश दिए. साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर बनने वाले खाने का जायजा लिए और कई दिशा-निर्देश दिए.

बता दें कि जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत मिशन स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. जहां डीएम ने सबसे पहले ईद के मौके पर प्रवासी मजदूरों के लिए खाना क्या बनाया गया है इसकी जानकारी ली.

जिलाधिकारी ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण

बिरयानी नहीं देने पर वेतर रोकने के आदेश

बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी की ओर से रविवार को ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया था कि ईद के अवसर पर सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों में शाकाहारी व्यक्तियों के लिए दो प्रकार की सब्जी और मांसाहारी व्यक्तियों के लिए बिरयानी बनाई जाए. साथ ही सेवई बनाए जाने के भी आदेश दिए गए थे. लेकिन मिशन स्कूल कोरेंटिन सेंटर में ना तो सेवई बनाई गई, ना ही दो प्रकार की सब्जी और ना ही बिरयानी बनाई गई. इस कारण से नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को फटकार लगाई और सेंटर के प्रभारी शशीकांत कुमार से स्पष्टीकरण पूछते हुए अगले आदेश तक उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया.

ईद के मौके पर क्वॉरेंटाइन सेंटरों का डीएम ने किया निरीक्षण

लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील

इसके अलावे डीएम ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे व्यक्तियों से हालचाल लिया. उसके बाद लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. वहीं, मास्क का प्रयोग करने और साफ-सफाई का ध्यान रखने को कहा. साथ ही लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की.

ईद को लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर सेवई बनाने के निर्देश

होम क्वॉरेंटाइन जाने वालों के घर पर पर्ची चिपकाने के आदेश

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने वजीरगंज और मानपुर प्रखंड के ट्रांजिट प्वाइंट और क्वॉरेंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि जिन व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन में भेजना है, वैसे व्यक्ति के पर्ची पर मोहर और डेट अनिवार्य रूप से अंकित करें. साथ ही उसके दरवाजे पर स्टीकर लगवाएं और वैसे सभी व्यक्तियों के घर-घर जाकर मेडिकल टीम स्वास्थ्य की जानकारी लेगी.

क्वॉरेंटाइन सेंटर निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते जिलाधिकारी

ट्रांजिट प्वाइंट पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश

इसके अलावा जिलाधिकारी ने ट्रांजिट प्वाइंट पर गर्मी के मौसम को देखते हुए वजीरगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी को पेयजल की व्यवस्था पर्याप्त रूप में रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ग्लूकोजयुक्त बिस्कुट, ओआरएस का पाउडर और बच्चों के लिए सूखा दूध पाउडर भी उपलब्ध रखें. वहीं, इस जगह पर स्किल मैपिंग काउंटर पर डीएम को बताया गया कि अब तक 17 लोगों का जॉब कार्ड बनाया गया है.

व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशसन ऑन द स्पॉट करने के निर्देश
डीएम ने मानपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बनाए गए ट्रांजिट प्वाइंट का भी निरीक्षण किया. ट्रांजिट प्वाइंट पर व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन ऑन द स्पॉट नहीं करने पर जिलाधिकारी ने उपस्थित कर्मियों को फटकार लगाई. साथ ही आदेश दिया कि विभाग की ओर से जो फॉर्मेट दिया गया है. उसी फॉर्मेट के अनुरूप सभी व्यक्तियों के नाम, पता, बायोडेटा अंकित करें. वहीं, कैंप में पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details