बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोधगया: बालिका गृह की जांच करने आई राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम, बच्चियों से जाना हाल

बोधगया (Bodhgaya) स्थित बालिका सुधार गृह में नवादा की लड़की के साथ यौन शोषण के मामले की जांच करने राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम पहुंची. आयोग की सदस्य चंद्रमुखी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा कुछ प्रतीत नहीं हो रहा है.

Bodhgaya shelter home case
बालिका सुधार गृह बोधगया

By

Published : Aug 13, 2021, 9:50 PM IST

गया:बिहार के गया (Gaya) जिले के बोधगया (Bodhgaya) स्थित बालिका सुधार गृह में नवादा की एक लड़की के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. बालिका गृह में हुए यौन शोषण मामले की जांच करने शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) के सदस्यों की टीम आई.

यह भी पढ़ें-साहब... रात में नशा देकर करते थे 'गंदा काम', कोर्ट में बोलीं शेल्टर होम की लड़की

आयोग की सदस्य चंद्रमुखी ने कहा, 'प्रथम दृष्टया ऐसा कुछ प्रतीत नहीं हो रहा है. बालिका गृह की सभी बच्चियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत की गई है. यहां के रजिस्टर के अलावा और भी कई चीजों की जांच की गई. किसी तरह का साक्ष्य नहीं पाया गया है. जिस बच्ची ने आरोप लगाया है उससे बातचीत करने के बाद ही स्पष्ट मंतव्य आयोग को सौंपा जाएगा. हमारी एक पक्ष से बातचीत हुई है. दूसरे पक्ष से बात करना बाकी है.'

देखें वीडियो

बता दें कि बोधगया बालिका गृह के कर्मियों पर नवादा के वारसलीगंज की एक लड़की ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके बाद राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय जांच कमेटी बनाई गई थी. इसकी रिपोर्ट शनिवार तक आने की उम्मीद है. लड़की ने नवादा सिविल कोर्ट ( Nawada Civil Court) में एक पत्र देकर आरोप लगाया कि बालिका गृह में रात के भोजन में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया जाता है. इसके बाद लड़कियों के साथ यौन शोषण किया जाता है.

लड़की को नवादा सिविल कोर्ट के आदेश पर 13 जुलाई से 10 अगस्त तक बोधगया बालिका गृह में रखा गया था. लड़की 10 अगस्त को परिजनों से मिली और अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया तो परिजन भी सहम गए. परिजनों ने पीड़ित लड़की द्वारा नवादा सिविल कोर्ट में एक आरोप पत्र दाखिल करवाया. इसमें बोधगया बालिका गृह में अपने साथ हुए यौन शोषण की जानकारी लड़की ने दी.

यह भी पढ़ें-शिक्षक के गले में जूता-चप्पल की माला, महिला टीचर बोली- घर पर अकेले बुलाते थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details