गया: जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में डीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक और अधिक प्रभावी तरीके से पहुंचाने के लिए चर्चा की गई. डीएम ने सभी अधिकारियों को सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
बैठक में जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने उपस्थित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, हेल्थ मैनेजर, सिविल सर्जन को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया. डीएम ने अधिकारियों को कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा आमजन तक पहुंचाने हेतु हमेशा तत्पर रहें. उन्होंने कहा कि मरीज आपके अस्पताल में असहाय होकर इस आशा में आते हैं कि उनका समुचित इलाज होगा तथा वे शीघ्र ठीक हो जाएंगे. आप सबों को उनके विश्वास पर खरे उतरने की कोशिश करनी चाहिए. इसलिए जिले के समस्त चिकित्सकों, पारा मेडिकल स्टाफ को चाहिए कि वे उनके अस्पताल में आए हुए मरीजों का तत्परता से इलाज करें.