गया : बिहार के बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का दिसंबर महीने में आगमन होना है. संभावना है, कि 15 दिसंबर को वे बोधगया पहुंचेंगे और करीब एक महीने तक बोधगया में प्रवास करेंगे. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा कालचक्र मैदान में प्रवचन करेंगे. इस प्रवचन में विश्व भर के बौद्ध श्रद्धालु शामिल होंगे, जिनकी संख्या 60 हजार के करीब हो सकती है.
बोधगया में दलाई लामा का कार्यक्रम :बौद्ध धर्म गुरू दलाईलामा के दिसंबर महीने में संभावित आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. गया डीएम डॉक्टर त्यागराज एसएम और एसएसपी आशीष भारती ने बोधगया का दौरा किया. वहीं बोधगया में स्थित तिब्बती मोनेस्ट्री में केयर टेकर के साथ बैठक की और कई आवश्यक निर्देश दिए गए.
तिब्बती मोनेस्ट्री में होता है प्रवास :तिब्बती मोनेस्ट्री में ही दलाई लामा का प्रवास होता है. ऐसे में तिब्बती मोनेस्ट्री की सुरक्षा अचूक बनाई जाती है. वहीं बोधगया क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाया जाता है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य तैयारियों को लेकर अभी से ही जिला प्रशासन के द्वारा काम शुरू कर दिया गया है.
सभी तैयारियां की जा रही पूरी : इस संबंध में जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने कहा कि दिसंबर माह में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का आगमन संभावित है. इसे देखते हुए तिब्बती मिनिस्ट्री में बैठक की गई. वहीं दलाई लामा के आगमन को लेकर सुरक्षा समेत अन्य तैयारियां पूरी की जा रही है.