बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः वंदे भारत मिशन को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने बुलाई बैठक, अधिकारियों दिए निर्देश - Meeting on Vande Bharat Mission

मगध क्षेत्र के प्रमंडलीय आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने कहा कि एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाएंगे. साथ ही सभी के पास मास्क और हैंड ग्लब्स होना अनिवार्य है.

गया
गया

By

Published : May 16, 2020, 4:21 PM IST

गयाःवंदे भारत मिशन को लेकरएयरपोर्ट के सभागार में एक बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता मगध क्षेत्र के प्रमंडलीय आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने की. इसमें महिला कोषांग एवं होटल, गेस्ट हाउस और मोनेस्ट्री बुकिंग कोषांग के अधिकारि सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

यात्रियों के पास मास्क अनिवार्य
प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एयरपोर्ट पर उतरने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग ठीक तरीके से होनी चाहिए. इस दौरान कोई भी संदिग्ध दिखेगा तो उसे आइसोलेशन वार्ड भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर सभी के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाएंगे. सभी यात्रियों के पास मास्क और हैंड ग्लब्स होने अनिवार्य हैं.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहेंगे 14 दिन
असंगबा चुबा आओ ने कहा कि एक कमरे में एक ही व्यक्ति को ठहराया जाएगा. फोन के माध्यम से रोजाना उनके हालचाल और सुविधा के बारे में पूछा जाएगा. 14 दिनों के क्वॉरेंटाइन के दौरान कोई बाहरी व्यक्ति उनसे नहीं मिल सकता है और ना ही कोई आवासित कहीं घूम सकते हैं.

बैठक में आयुक्त के सचिव मो. अफजलूर रहमान, मगध प्रमंडल के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मो. नौशाद आलम, सिविल सर्जन बी के सिंह और जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित संबंधित कोषांगों के अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details