गया:जिले में जेडीयू के सबल पंचायत सक्रिय बूथ कार्यक्रम के तहत सोमवार को कांडी पंचायत में बूथ अध्यक्ष और सचिवों की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता काशिफ अंसारी ने किया. जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत के अध्यक्ष और सचिव ने भाग लिया.
गया: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी JDU, सबल पंचायत सक्रिय बूथ कार्यक्रम का आयोजन
बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को लेकर नगर प्रखंड के कांडी पंचायत में बूथ अध्यक्ष और सचिवों की बैठक हुई. जिसमें टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ता ही जदयू की रीढ़ है.
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल युवा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष और टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ता ही जेडीयू की रीढ़ है. इसलिए हमें बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करना होगा. यही पार्टी की मजबूती का मूल मंत्र भी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जाति, धर्म और समुदाय के लोगों को पार्टी में शामिल किया है. राज्य के हर वर्ग के लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही बिहार सरकार का उद्देश्य है.
'बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की भूमिका होगी अहम'
इस कार्यक्रम के दौरान महादलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने विधायक अभय कुशवाहा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. वहीं जितेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने सभी जाति और समुदाय को एक साथ जोड़ कर काम किया है. उनके शासनकाल में चारों तरफ विकास की रोशनी जगमग नजर आ रही है. आने वाले चुनाव में एनडीए की जीत होगी. वहीं इस जीत को सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होगी.