बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: अगन्धा पंचायत में किसानों के साथ अधिकारी ने की बैठक, हर खेत में पानी पहुंचाने की योजना पर चर्चा - गया में किसानों के साथ बैठक

गया में अगन्धा पंचायत के शेखपुरा गांव में हर खेत में पानी पहुंचाने की योजना को लेकर अभियान चालाया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को सम्बंधित विभागों के अधिकारियों ने पंचायत के किसानों के साथ बैठक की.

किसानों के साथ बैठक
किसानों के साथ बैठक

By

Published : Jan 20, 2021, 1:15 PM IST

गया: सरकार की फटकार के बाद कार्यालय से उठकर अधिकारी और कर्मचारी किसानों के दरवाजे तक पहुंचने लगे हैं. हर खेत में पानी पहुंचाने की योजना के क्रियान्वयन को लेकर हर पंचायत के किसानों से चर्चा की जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर प्रखंड के अगन्धा पंचायत के शेखपुरा गांव में योजना को लेकर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों ने पंचायत के किसानों के साथ बैठक की. स्थानीय मुखिया अरविंद निराला के अध्यक्षता में मंगलवार को सामुदायिक भवन में अधिकारियों और किसानों के साथ एक बैठक आहूत की गई.

हर खेत में पानी पहुंचाने की योजना
बैठक में किसानों ने लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि फल्गु नदी में इमलियाचक बिथरौरा गांव के पास फल्गू नदी में बीयर बनवाया जाए. इसके साथ ही उससे निकले सातों पइन की उड़ाही कराई जाए. जिससे कि किसानों को सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ मिल सके. एरिगेशन विभाग के सहायक अभियंता अजित कुमार ने किसानों को आश्वासन दिया कि आपकी मांगो को सरकार तक पहुंचाया जाएगा. अधिकारियों ने आस-पास के सभी आहार पइन और सार्वजनिक जल संग्रह के साधनों का निरीक्षण किया. लोगों ने कहा सरकार के हर खेत को पानी योजना के सफलता के लिए सर्वेक्षण के काम तेजी से की जा रही है. वहीं, सिंचाई के पारम्परिक साधनों की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. जिसके लिए स्थानीय किसानों, जनप्रतिनिधियों से भी जानकारी और सुझाव की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-मधुबनी: मूक बधिर पीड़िता को 4 लाख रुपये सहायता राशि, DM ने बैठकर कर दिए आदेश

किसानों ने की सरकार के कार्यों की सरहना
सरकार की ओर से किसानों के लिए किए गए इस पहल के लिए किसानों ने सरकार के कार्यों की सरहना की. वहीं, विद्युत कनिय अभियंता कौशल किशोर मिश्रा ने कहा कि सरकार हर खेत में पानी पहुंचाने के उद्देश्य से बीस घंटा बिजली किसानों को मुहैया करा रही है. सभी किसान अपना कनेक्शन करवा लें ताकि विभाग को भी आपको आपूर्ति देने में परेशानी ना हो. बैठक में प्रखंड कृषि अधिकारी संजय कुमार, कनीय विधुत अभियंता कौशल किशोर मिश्रा और स्थानीय मुखिया अरविंद निराला मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details