बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक, नए जिलाध्यक्ष के चयन पर चर्चा

सिंगरा मोहल्ला स्थित लोक जनशक्ति पार्टी के प्रधान कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. जिलास्तरीय इस बैठक में नए जिलाध्यक्ष के चयन के लिए विस्तार से चर्चा की गई. लोजपा प्रदेश कमेटी की तरफ जिलाध्यक्ष के लिए बिहार के प्रत्येक जिलों से 2 लोगों का नाम मांगा गया है.

By

Published : Feb 3, 2021, 5:32 PM IST

लोक जनशक्ति पार्टी के नये जिलाध्यक्ष के चयन हेतु की गई बैठक
लोक जनशक्ति पार्टी के नये जिलाध्यक्ष के चयन हेतु की गई बैठक

गया: जिले में लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक शहर के सिंगरा मोहल्ला स्थित पार्टी के प्रधान कार्यालय में आयोजित की गई. इस बैठक में पार्टी के तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में नए जिलाध्यक्ष के चयन पर चर्चा की गई.

लोक जनशक्ति पार्टी के नये जिलाध्यक्ष के चयन हेतु की गई बैठक

नए जिलाध्यक्ष के चयन पर चर्चा
बैठक में शामिल गया के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि नए जिलाध्यक्ष के चयन के लिए सब की सहमति से यह बैठक की गई है. इस बैठक में पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि प्रदेश कमेटी के द्वारा सभी जिलों से नए जिलाध्यक्षों के चयन के लिए 2 लोगों के नाम का सुझाव मांगा गया है. इसी को लेकर यह बैठक आयोजित की गई है.

देखें वीडियो

स्व. राम विलास पासवान का सपना करेंगे पूरा
पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता एक परिवार की तरह हैं. इसलिए नए जिलाध्यक्ष के चयन में सभी की राय जरूरी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से हम लोग आह्वान करेंगे कि सभी जिला अध्यक्षों के पहले के कार्यों को देखते हुए निर्णय लिया जाए. जिन लोगों ने तन-मन से पार्टी के लिए काम किया है. उन्हें दोबारा मौका मिलना चाहिए. अगर हमारे कार्यों को देखते हुए मौका मिलता है, तो हम पार्टी का विस्तार और मजबूत करने का प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details