बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हड़ताल पर बिहार के जूनियर डॉक्टर, गुरुवार को ओपीडी सेवा से रहेंगे बाहर - ओपीडी सेवा से बाहर रहेंगे जूनियर डॉक्टर

बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों ने बुधवार को हड़ताल किया है. वहीं गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टर सुचारू रूप से काम कर रहे हैं. जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि गुरुवार को हमलोग सिर्फ ओपीडी सेवा से बाहर रहेंगे. इमरजेंसी और वार्ड में अपनी सेवा देते रहेंगे.

गुरुवार को जूनियर डॉक्टरों का सांकेतिक हड़ताल
गुरुवार को जूनियर डॉक्टरों का सांकेतिक हड़ताल

By

Published : Dec 23, 2020, 5:42 PM IST

गयाःबिहार के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों ने बुधवार को हड़ताल किया है. वहीं गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टर सुचारू रूप से काम कर रहे हैं. जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि कल हमलोग सिर्फ ओपीडी सेवा से बाहर रहेंगे. इमरजेंसी और वार्ड में अपनी सेवा देते रहेंगे.

स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग
गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टर आज हड़ताल पर नहीं गए हैं. जिससे मरीजों को काफी सहूलियत हो रही है. जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि स्टाइपेंड की राशि को बढ़ाने की मांग को लेकर बुधवार को सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. लेकिन हमलोगों को जानकारी देर से मिली. इसलिए हमलोग अस्पताल प्रसाशन को पहले सूचना नहीं दे सके थे. इस वजह से आज हमलोग हड़ताल पर नहीं गए.

गुरुवार को जूनियर डॉक्टरों का सांकेतिक हड़ताल

कोविड-19 और इमरजेंसी वार्ड खुले रहेंगे

गुरुवार से हमलोग सांकेतिक हड़ताल पर जाएंगे. जिसमें सिर्फ ओपीडी सेवा को ही बाधित रखा जाएगा. वहीं कोविड-19 इमरजेंसी वार्ड में सभी जूनियर और इंटर्न डॉक्टर काम करते रहेंगे. हमारे साथ जूनियर और इंटर्न डॉक्टर भी ओपीडी सेवा को बाधित रखने में शामिल होंगे. अगर हमारी मांग पूरी नहीं होगी तो हम आगे भी हड़ताल जारी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details