गयाःबिहार के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों ने बुधवार को हड़ताल किया है. वहीं गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टर सुचारू रूप से काम कर रहे हैं. जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि कल हमलोग सिर्फ ओपीडी सेवा से बाहर रहेंगे. इमरजेंसी और वार्ड में अपनी सेवा देते रहेंगे.
स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग
गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टर आज हड़ताल पर नहीं गए हैं. जिससे मरीजों को काफी सहूलियत हो रही है. जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि स्टाइपेंड की राशि को बढ़ाने की मांग को लेकर बुधवार को सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. लेकिन हमलोगों को जानकारी देर से मिली. इसलिए हमलोग अस्पताल प्रसाशन को पहले सूचना नहीं दे सके थे. इस वजह से आज हमलोग हड़ताल पर नहीं गए.