बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मेयर ने वाटर स्प्रिंकलर मशीन का किया उद्घाटन, गया शहर में प्रदूषण का स्तर कम करने की कवायद - etv bharat news

गया नगर निगम (Gaya Municipal Corporation) ने शहर में प्रदूषण नियंंत्रित करने के लिए वाटर स्प्रिंकलर मशीन की खरीदारी की है. इस मशीन के माध्यम से पानी के साथ ही केमिकल और दवाओं का छिड़काव भी किया जाएगा. जिससे वायु प्रदूषण को रोका जा सकेगा और गया शहर का सैनिटाइजेशन होगा.

Mayor Ganesh Paswan
वाटर स्प्रिंकलर मशीन

By

Published : Dec 2, 2021, 9:19 PM IST

गया: बिहार के गया शहर में प्रदूषण (Pollution in Gaya City) को कम करने की दिशा में नगर निगम जुट गया है. इसी के तहत गया नगर निगम ने वाटर स्प्रिंकलर मशीन (Water Sprinkling Machine) मंगा ली है. जिसका शुभारंभ मेयर गणेश पासवान (Mayor Ganesh Paswan) और डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ ने किया. वाटर स्प्रिंकलर मशीन से मेयर व डिप्टी मेयर ने शहर के जीबी रोड, नई गोदाम होते हुए कईप्रदूषित इलाकों में पानी का छिड़काव कराया.

ये भी पढ़ें- सांस लेने लायक नहीं बची पटना की हवा, वायु प्रदूषण के कारण लोगों में बढ़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं

इस दौरान मेयर गणेश पासवान ने कहा कि इन दिनों राजधानी पटना सहित गया शहर में प्रदूषण का काफी बढ़ा हुआ है. वाटर स्प्रिंकलर मशीन आने से शहर में प्रदूषण काफी हद तक नियंत्रण रखेगा. यह जेम पोर्टल से लगभग 55 लाख की राशि खरीदी गई है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण को देखते हुए इस तरह के मशीन की जरूरत महसूस हो रही थी ताकि शहर वासियों को प्रदूषण से निजात मिल सके. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी लोगों को मच्छरों व कीटाणुओं के प्रकोप से निजात दिलाने हेतु हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया था. अब इस मशीन के आ जाने से केमिकल को मिलाकर शहर में छिड़काव किया जाएगा.

देखें वीडियो

वहीं, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि वाटर स्प्रिंकलर मशीन शहर के उड़ती धूल को पूरी तरह कम करेगी. मशीन के दाएं-बाएं के फुहारे और सामने से पानी के छिड़काव से प्रदूषण पूरी तरह नियंत्रित रहेगा. नियमित रूप से यह मशीन शहर के प्रदूषित इलाकों में चलायी जाएगी. शहर के डेल्हा, मानपुर, कटारी हिल रोड सहित अन्य इलाकों में मुख्य रूप से इसे चलाया जाएगा. इस मशीन से गलियों में भी पाइप द्वारा छिड़काव किया जाएगा. यह नालियों में लारवा मारने के काम में भी उपयोगी होगी.

उन्होंने कहा कि आज जो प्रदूषण का ग्राफ बढ़ा हुआ है, वह मशीन के नियमित छिड़काव से काफी कम होगा. गया शहर को स्वच्छ-सुंदर बनाने के लिए गया नगर निगम पूरी तरह से कृत संकल्पित है. कोरोना काल में जिस तरह सैनिटाइजेशन का कार्य हुआ है, उसी अभियान के तहत अब प्रदूषण नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. जरूरत पड़ने पर इसी प्रकार की एक और मशीन की खरीदारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें-दरभंगा में देश का पहला ज्योतिष चिकित्सा केंद्र, यहां कुंडली और हस्तरेखा देख होता है बीमारियों का इलाज

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details