गया:अगस्त क्रांति में गया के तीन सपूतो ने बलिदान दिया था. उनके सम्मान में शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ठीक पास में छोटा स्तंभ था. गया नगर निगम ने शहीद स्मारक का सौंदर्यीकरण स्वनिधि से करवाया. मेयर गणेश पासवान और डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने नवनिर्मित शहीद स्मारक का उदघाटन किया.
राजस्थान के रहनेवाले कलाकारों ने बनाया स्मारक
शहर के कोतवाली थाना चौक पर स्थित शहीद स्मारक अगस्त क्रांति से जुड़े स्वतंत्र सेनानी जगन्नाथ मिश्र, कैलाश राम,भुई राम के नाम पर है. राजस्थान से एक चट्टान पर कलाकारों ने एक उम्दा कलाकारी प्रस्तुत की है. शहीद स्मारक में एक भी पत्थर और दूसरा कुछ नहीं जोड़ा गया है. मूल रुप से राजस्थान के रहनेवाले कलाकारों ने इसे बनाया है.
'निगम कर्तव्यों को निष्ठा के साथ पूरा कर रहा है'
इस संबंध में डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा निगम अपने कर्तव्यों को निष्ठा के साथ पूरा कर रहा है. निगम गया शहर के विकास के लिए प्रयासरत है. देश की आजादी में गया के कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दिया है. हमारा फर्ज है कि उनके बलिदान को हम कभी ना भूले. कोतवाली स्थित शहीद स्मारक निर्माण कर आज उसका उद्घाटन किया गया है.
12 लाख की राशि से शहीद स्मारक का निर्माण
गया नगर निगम के स्वनिधि की 12 लाख की राशि से शहीद स्मारक का निर्माण किया गया है. इससे पहले स्मारक काफी दयनीय स्थिति में था, लेकिन नगर निगम ने तत्परता से शहीद स्मारक का सौंदर्यीकरण कर नए स्वरूप में बदल दिया है. इसकी सुंदरता लोगो को भा रही है.