बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chhath Puja 2023: छठ महापर्व को लेकर गया में व्यापक सफाई अभियान, मेयर-डिप्टी मेयर ने झाड़ू लेकर की घाटों की सफाई - छठ पूजा को लेकर घाटों की सफाई

गया में लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर नगर निगम द्वारा व्यापक सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान मेयर, डिप्टी मेयर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सड़कों पर झाड़ू लगाया और साफ-सफाई का संदेश दिया.

Etv Bharat
छठ महापर्व को लेकर नगर निगम ने चलाया व्यापक सफाई अभियान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2023, 3:54 PM IST

गया में नगर निगम का सफाई अभियान

गया:लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर निगम द्वारा व्यापक सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य मोहन श्रीवास्तव, उप नगर आयुक्त शिवनाथ ठाकुर सहित कई पाषर्द गणों ने विभिन्न घाटों का दौरा किया और व्यापक रूप से साफ सफाई की.

छठ घाट का अधिकारियों ने किया निरीक्षण:इस दौरान सभी ने देवघाट पर स्वयं झाड़ू लगाया, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. उक्त लोगों के द्वारा शहर के केंदुई घाट, झारखंडे घाट, पॉलिटेक्निक घाट, देवघाट सहित अन्य प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया गया. कुछ घाटों पर कमियां पाई गई हैं, जिसे दूर करने के लिए उप नगर आयुक्त ने भी आश्वासन दिया है.

"मैं स्वयं छठ कर रहा हूं, लेकिन साफ-सफाई एवं शहर वासियों की आस्था को देखते हुए खुद सड़कों पर झाड़ू लगा रहा हूं. आगे भी हमारा सफाई अभियान जारी रहेगा. भगवान भास्कर सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाए. सभी लोगों को छठ पूजा की ढ़ेर सारी बधाई."- गणेश पासवान, मेयर

लगातार चलेगा सफाई अभियान: पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि वैसे तो सालों भर नगर निगम का सफाई अभियान चलता है, लेकिन पर्व के दौरान इसे और व्यापक रूप से चलाया जाता है. छठ पर्व को लेकर लगातार चार दिनों तक सफाई अभियान चलता रहेगा. अभियान में निगम के तमाम अधिकारी व पार्षद गण भी लगे हुए हैं.

छठ पूजा को लेकर तैयारिंया तेज:छठ पूजा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. सरकार और प्रशासन दोनों छठ पूजा को लेकर एक्टिव हैं. घाटों पर साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा, लाइटिंग, खतरे के निशान पर बैरिकेडिंग आदि की गई है. वहीं किसी चिकित्सकीय आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने घाटों पर पुख्ता व्यवस्था है, ताकि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.
पढ़ें:कोरोना काल में मनाया गया छठ पूजा, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details