बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः मेयर और डिप्टी मेयर ने मगध मेडिकल अस्पताल को करवाया सैनिटाइज - Gaya Mayor

मेयर और डिप्टी मेयर के नेतृत्व में वार्ड नंबर 29 और 30 के साथ मगध मेडिकल अस्पताल के सेनेटाइज किया गया. इस दौरान लोगों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया गया.

गया
गया

By

Published : Jul 27, 2020, 9:18 PM IST

गयाः नगर निगम के कर्मियों के साथ मिलकर मेयर गणेश पासवान और डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने वार्ड नंबर 29 और 30 में व्यापक सैनिटाइजेशन अभियान चलाया. इस दौरान लोगों के बीच मास्क और साबुन का भी वितरण किया गया. इसके अलावा अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के विभिन्न वार्डों के सैनेटाइज किया गिया. कोरोना मरीजों के लिए बने एल-2 और एल-3 लेयर वार्ड में भी सैनेटाइज किया गया.

इस दौरान डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि डॉक्टर और स्वास्थकर्मी इस वैश्विक महामारी में जान जोखिम में डालकर सेवा दे रहे हैं. उसी तरह हमारा भी उनके प्रति कुछ दायित्व है. नगर निगम की जिम्मेदारी साफ-सफाई की है. लिहाजा हमलोगों ने निगम कर्मियों के साथ मिलकर मोहल्ला और अस्पातल को सेनेटाइज किया.

सतर्क रहने की है जरूरत- मेयर
वहीं, मेयर गणेश पासवान ने कहा कि वार्ड नंबर 29 और 30 को सेनेटाइज किया गया. इसके अलावा मगध मेडिकल अस्पताल को भी सेनेटाइज किया गया. साथ ही लोगों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि खुद को मजबूत बनाना है और सतर्क रहना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details