गया:मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह दो दिवसीय दौरे पर गया पहुंचे. यात्रा के दूसरे दिन बुधवार को उन्होंने विष्णुपद मंदिर में पिंडदान किया. राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह ने परिवार के साथ अपने पूर्वजों का पिंडदान किया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले.
पिंडदान के बाद मॉरीशस के राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने अपने पूर्वजों की आत्मा के शांति के लिए विष्णुपद के तीन प्रमुख स्थलों पर पिंडदान किया है. गया आकर और पिंडदान करके उन्हें अपार शांति मिली. मॉरीशस वापस लौटने के बाद वे वहां के लोगों को भारत और खासकर गया आने के लिए जरूर कहेंगे.
'पिंडदान के बाद संतुष्ट नजर आए राष्ट्रपति'
विष्णुपद मंदिर के सचिव गजाधर लाल पंडा ने बताया कि मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह ने परिवार के साथ विष्णुपद परिसर, फल्गु नदी और अक्षयवट में एकदिवसीय पिण्डदान का कर्मकांड पूरा किया. वे काफी शांतिप्रिय व्यक्ति हैं. साथ ही सनातन धर्म के प्रति उनकी बहुत आस्था हैं. विष्णुपद मन्दिर में पूजा अर्चना करने के बाद मॉरीशस के राष्ट्रपति संतुष्ट नजर आए. यहां से वे सपरिवार नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर को देखने नालंदा रवाना हुए हैं.
मॉरीशस के राष्ट्रपति ने किया अपने पूर्वजों का पिंडदान ये भी पढ़ें:गुजरात में तीन दिनों के लिए बसेगा पूरा बिहार, धरोहरों के साथ लगेगा लिट्टी-चोखे का स्टॉल
बिहार के गया से भी काफी गहरा रिश्ता
इससे पहले मंगलवार को मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह ने अपने परिवार के साथ महाबोधि मंदिर का दर्शन किया था. राष्ट्रपति ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में मंदिर के मुख्य पुजारी भन्ते चलिन्दा की ओर से विशेष बौद्धिक मंत्रोउच्चार के साथ पूजा-अर्चना की थी. ईटीवी भारत से बातचीत में राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह ने बताया कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे बोधगया आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उनके पूर्वज गया जिले के ही रहने वाले थे.