गया:भूटानी बौद्ध परंपरा के मुखौटा डांस का आयोजन किया गया. यह आयोजन बोधगया के भूटान के ड्रुक थुपतेन छोलिंग शाबद्रुंग मोनेस्ट्री में किया गया. तीन दिवसीय इस मुखौटे डांस का आयोजन बुरी शक्तियों से बचाव को लेकर किया गया. मान्यता है कि इस नृत्य से बुरी शक्तियों का नाश होता है.
भूटान के अलावे सिर्फ बोधगया में मिलता है प्रशिक्षण
भूटान के ड्रुक थुपतेन छोलिंग शाबद्रुंग मोनास्ट्री से जुड़े मोंक बताते हैं कि इस नृत्य को करने के लिए बौद्ध अनुयायी देव-देवियों, दैत्यों और जानवरों का मुखौटा और पारंपरिक परिधान धारण करते हैं. इस नृत्य के करने से बुरी शक्तियों का नाश होता है.