मानव श्रृंखला को लेकर DM के नेतृत्व में निकाला गया मशाल जुलूस - bihar latest news
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि पूरे जिले में 516 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. जो अपने आप में ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला को लेकर आज मशाल जुलूस निकाला गया है.
गया:19 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर शनिवार की देर रात जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया. यह मशाल जुलूस शहर के गांधी मैदान से लेकर विभिन्न सड़क मार्गों से होता हुआ टावर चौक तक पहुंचा. मशाल जुलूस में शामिल लोगों ने जागरुकता को लेकर नारे भी लगाए.
मशाल जुलूस
इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि पूरे जिले में 516 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी, जो अपने आप में ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला को लेकर आज मशाल जुलूस निकाला गया है. जहां हम लोगों को मानव श्रृंखला को लेकर जागरूक कर रहे है. उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली को लेकर पूरे बिहार से एक अच्छा संदेश जाएगा. हम बिहार के लोग यह बताना चाहते हैं कि पर्यावरण के प्रति हम लोग कितने जागरूक हैं और पर्यावरण की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है. लगभग 15 लाख लोग इस मानव श्रृंखला में शामिल होंगे, जो अपने आप में एक अद्भुत नजारा होगा.