बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मनाया गया पूर्व सांसद राजेश कुमार का 15वां शहादत दिवस, परिवार को अभी भी इंसाफ की आस - RJD MLA Kumar Sarvajit

जनवरी 2005 में विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान राजेश कुमार की डुमरिया में नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. साथ ही उनकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था. इस हत्या का आरोप पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी पर लगा था.

गया
गया

By

Published : Jan 23, 2020, 9:36 PM IST

गयाः जिले में पूर्व सांसद डॉ. राजेश कुमार की 15वीं शहादत दिवस मनाई गई. इसमें काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और सामाजिक लोग शामिल हुए. बता दें कि 15 साल पहले राजेश कुमार की चुनावी रंजिश में हत्या कर दी गई थी. इस मौके पर उनके पुत्र और बोधगया से आरजेडी विधायक कुमार सर्वजीत ने सभा में मौजूद लोगों को संबोधित किया.

पूर्व आरजेडी नेता पर हत्या का आरोप
संबोधन के दौरान कुमार सर्वजीत ने उदयनारायण चौधरी पर नक्सलियों के सहयोग से अपने पिता सहित कई लोगों की हत्या करने का आरोप लगाया. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी पर कार्रवाई की मांग की.

देखें पूरी रिपोर्ट

कड़ी कार्रवाई की मांग
इस दौरान सभा में पहुंचे बीजेपी के विधायक राजीव नंदन दांगी ने कहा कि वो इस मामले में कुमार सर्वजीत के साथ हैं. उन्होंने कहा कि मामले में सीबीआई जांच की भी बात सामने आई थी. लेकिन जांच पूरी नहीं हो पाई. ऐसे में उन्होंने सरकार से जल्द जांच और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, पूर्व विधायक कृष्‍णनंदन यादव ने कहा कि राजेश कुमार एक सामाजिक नेता थे. वो आम लोगों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते थे. उन्होंने कहा कि उनकी हत्या में अभी तक कार्रवाई नहीं होना दुख की बात है.

क्या था मामला?
जनवरी 2005 में विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान राजेश कुमार की डुमरिया में नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. साथ ही उनकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था. इस हत्या का आरोप पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी पर लगा था. मामले में सीबीआई जांच कराने की बात कही गई थी. एजेंसी ने जांच भी शुरू कर दिया था, लेकिन नीतीश कुमार के सीएम बनने के बाद जांच के आदेश वापस ले लिए गए. आज भी पूरा परिवार इंसाफ की आस में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details