गया:जिले के इमामगंज प्रखंड के कोठी थाना क्षेत्र के तेलवारी मोहनडीह गांव से कुंए से एक महिला का शव बरामद हुआ. मृतक के परिजनों का कहना है महिला की पहले गला दबाकर हत्या की गई है. उसके बाद उसके शव को कुंए में फेंक दिया गया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.
गया: दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, शव को कुंए में फेंका - इमामगंज प्रखंड
मृतक महिला के भाई ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही फोन कर सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी. लॉकडाउन के कारण उस तक नहीं पहुंच पाया. जिस वजह से मैं उसकी सुरक्षा नहीं कर पाया.
'दहेज को लेकर हत्या की आशंका'
मृतक महिला की पहचान 20 वर्षीय रंजू कुमारी के रूप में हुई. घटना के बारे में मृतक महिला के भाई ने बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी सुनील यादव नामक व्यक्ति से की थी. शादी के कुछ दिन बाद ही उसके साथ दहेज को लेकर मारपीट की जाने लगी. इसको लेकर रंजू ने कुछ दिन पूर्व ही फोन कर सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी. लॉकडाउन के कारण उस तक नहीं पहुंच पाया. जिस वजह से मैं उसकी सुरक्षा नहीं कर पाया. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
'मामले की जांच कर कानून दे सजा'
मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि मेरी बहन के शव में गले में रस्सी का निशान है. कई जगह चोट के निशान भी है. मृतक के परिजनों ने पुलिस से घटना की जांच कर दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है. इधर, पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जें में लेकर जांच पोस्टमॉर्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया है. मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.