गयाः जिला के कोंच प्रखंड में दो नाबालिग लड़कियों की शादी की शिकायत मिलने पर पीपुल फर्स्ट संस्था ने स्थानीय प्रशासन की मदद से शादी रुकवाई. प्रशासन ने दोनों लड़कियों के परिजन से शपथ पत्र देने को कहा है.
गयाः रुकवाई गई 2 नाबालिगों की शादी, अभिभावकों से शपथ पत्र की मांग - Konch block gaya
पीपुल फर्स्ट संस्था ने स्थानीय प्रशासन की मदद से दो नाबालिगों की शादी रुकवाई. प्रशासन ने नाबालिगों के अभिभावक से इस संबंध में शपत पत्र की मांग की है.
रुकवाई गई 2 नाबालिगों की शादी
प्रखंड क्षेत्र में एक नाबालिक की शादी 13 जून तो दूसकी नाबालिक की शादी 14 को होनी तय थी. जिसके जानकारी चाईल्ड लाईन अंतर्गत पीपुल्स फर्स्ट संस्था को हुई. जिसके बाद संस्था के सदस्य प्रखंड के बीडीओ प्रदीप चौधरी के साथ संबंधित गांव पहुंचे और नाबालिक के परिजनों को शादी नहीं कराने की हिदायत दी गई. साथ ही शादी निर्धारित उम्र से पहले शादी कराने पर कानूनी कार्रवाई की भी बात कही गई.
लड़की ने खुद की थी शिकायत
इस संबध में प्रशासन की ओर से नाबालिगों के अभिभावक से एक शपत पत्र की मांग की गई है. दरअसल नाबालिगों ने खुद चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर कॉल कर इसकी शिकायत की थी. शादी रुक जाने के बाद दोनों नाबालिग काफी खुश नजर आई.