गया:जिला के आंती थाना क्षेत्र के प्रधाना इस्माइलपुर में पथ निर्माण में लगे मजदूरों के साथ नक्सलियों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. आंती थाना में मजदूरों के बयान पर आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी नागेन्द्र सिंह, आंती थानाध्यक्ष अंगद पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंच पथ का निरीक्षण किया.
गया: पथ निर्माण में लगे मजदूरों को नक्सलियों ने पीटा, काम बंद करने की दी धमकी - निर्माण में लगे मजदूरों के साथ नक्सलियों ने की मारपीट
आंती थाना क्षेत्र के प्रधान इस्माईलपुर पथ पर सड़क निर्माण के लिए महेश कुमार सिंह कंस्ट्रक्शन के मजदूर लगे थे. रात 10 बजे मजदूरों के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की और काम बंद करने की धमकी दी.
" मजदूरों के अनुसार, करीब रात 10 बजे सात से आठ की संख्या में आए लोगो द्वारा कंस्ट्रक्शन साईट पर आकर मारपीट की गई और काम बंद करने की धमकी दी गई. संवेदक से पैसे की मांग की गई है. लेवी मांगने वाला असमाजिक तत्व है या माओवादी इसकी जानकारी पुलिस जल्द पता लगा लेगी" .-अंगद पासवान, थानाध्यक्ष
डीएसपी ने किया पथ निरीक्षण
घटना की जानकारी संवेदक को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी नागेन्द्र कुमार सिंह दल बल के साथ प्रधाना इस्माईलपुर पथ का निरीक्षण किया और जल्द की गतिविधि में शामिल लोगों को पकड़ने की बात कही.
पहले भी नक्सली कर चुके है हमला
बता दें कि नक्सलियों द्वारा पहले भी उक्त पथ निर्माण में लगी पोक लेन मशीन को आग के हवाले कर दहशत फैलाया गया था. साथ ही संवेदक महेश कुमार सिंह से पर्चा छोड़ लेवी की भी मांग की गई थी. जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को है. नक्सलियों के हमले के बाद एसएसबी और अन्य थाना की पुलिस ने कई नक्सलियों को दबोचा था.
संवेदक पर भी हो चुका है केस
पुलिस ने संवेदक पर नक्सलियों को लेवी देने का आरोप लगा केस दर्ज कर चुकी है. संवेदक महेश कुमार सिंह ने फोन पर बताया कि पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से संतुष्ट नही हूं. पथ निर्माण में आये दिन नक्सलियों द्वारा बाधा उत्पन्न किया जा रहा है.