बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: होली के दौरान कई गांव में हुई जमकर मारपीट, कई लोग घायल - Many people injured in Gaya

गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में होली महोत्सव के दौरान दो दिनों में कई गांव में जमकर मारपीट हुई. जिसमें करीब 2 दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज वजीरगंज सीएचसी में करने के बाद करीब आधे दर्जन लोगों को जेपीएन अस्पताल और अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.

गया
गया

By

Published : Mar 30, 2021, 3:03 PM IST

गया:जिले के वजीरगंज प्रखण्ड के केनार फतेहपुर पंचायत में होली महोत्सव के दौरान दो दिनों में कई गांव में जमकरमारपीट हुई. भंगोसा गांव में होलिका दहन स्थल को लेकर दो गुटों में भारी तनाव बना रहा. भारी संख्या में पुलिस बल की घेराबंदी कर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होलिका दहन करवाया.

ये भी पढ़ें-बिहार में खेली गयी खून की होली, 7 लोगों की हत्या

मारपीट की घटनाओं से तनाव
मारपीटकी घटनाओं की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि क्षेत्र के अमैठी, बाजीतपुर, कुसुमहार, वजीरगंज बाजार के पूरा रोड और अन्य स्थानों पर आंशिक झड़प हुई है. मारपीट में कई लोग चोटिल हो गए हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है. साथ ही संबंधित पक्ष से लिखित आवेदन भी लिया गया है. लेकिन स्थानीय स्तर पर सामाजिक पहल कर मामले को शांत का भी प्रयास किया जा रहा है.

मारपीट में कई लोग हुए घायल
होलिका दहन के समय अमैठी में बंबू कुमार, कुंदन कुमार, रंजीत महतो, मिथिलेश कुमार, अवधेश यादव, गुरसहाय महतो, सतीश कुमार और अर्जुन यादव घायल हुए. जबकि, वजीरगंज बाजार के पूरा रोड में हुई मारपीट की घटना में गायत्री देवी, बंदना कुमारी, प्रमिला देवी, पवन कुमार और अरुण सिंह, राजेंद्र प्रसाद, सोनी कुमारी घायल हो गए. कोसम्हार में धर्मेंद्र सिंह, सीताराम सिंह सहित 5 लोग और बाजीतपुर में कुल 4 लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: टारसेन गांव में दो गुटों में हिंसक झड़प, बच्चों के बीच विवाद बना कारण

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग रहा मुस्तैद
वजीरगंज सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एजाज अहमद ने बताया कि मारपीट में सभी घायल लोगों का इलाज प्राथमिक स्तर पर कर दिया गया है. कई लोगों को सिर और शरीर के आंतरिक भाग में गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें गहन जांच और बेहतर चिकित्सा के लिए जेपीएन अस्पताल और एएनएमसीएच गया के लिए रेफर किया गया है. पूरे घटनाक्रम में वजीरगंज के प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे. जिससे समय पर घटनाओं पर काबू पा लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details