गया (इमामगंज):गया जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया प्रखंड अंतर्गत टेकरा गांव में पुलिस और शराब माफिया के साथ शराब को लेकर पथराव हुआ है. शराब माफिया के हमले के बाद पुलिस ने किसी तरह अपनी जान बचाई.
गया: शराब माफिया और पुलिस के बीच हुई पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल - शराब माफिया
बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद भी शराब माफिया गैंग लगातार सक्रिय है. जिन पर लगाम के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला गया का है, जहां शराब माफिया गैंग से जुड़े सदस्यों ने पुलिस बल पर पथराव किया.
घायल पुलिसकर्मी का अस्पताल में चल रहा इलाज
इस घटना में कई पुलिसकर्मी समान रूप से घायल हो गए हैं. घायल सभी पुलिसकर्मी को डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद गया जिला अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल सभी की स्थिति सामान बताई जा रही है.
शराब माफिया ने पुलिस दल पर किया पथराव
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि डुमरिया थाने की पुलिस अपने दल-बल के साथ एक शराब कारोबारी के यहां शराब बेचे जाने की सूचना पर छापेमारी करने गई थी. जब पुलिस उसके घर में छापेमारी करनी चाही तो शराब माफिया के द्वारा पुलिस पर हमला बोलते हुए ईट पत्थर से हमला करना शुरू कर दिया गया. वहां से किसी तरह स्थानीय पुलिस जान बचाकर भागी. इस घटना की पुष्टि इमामगंज सर्किल इंस्पेक्टर नयैर एजाज अहमद ने किया है.