बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने किया नामांकन - गया में विधानसभा चुनाव 2020

जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर 3 विधानसभा क्षेत्र से 14 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र में दाखिल कराया है. वहीं इस दौरान नामांकन के बाद जदयू विधायक डॉ विनोद प्रसाद यादव ने कहा कि इस बार कोई चुनौती नहीं है, सब लोग आंधी में उड़ जाएंगे.

many leaders filed nomination
कई नेताओं ने किया नामाकंन

By

Published : Oct 9, 2020, 8:20 AM IST

गया:जिले में विधानसभा के प्रथम चरण चुनाव के लिए विधानसभा क्षेत्र से 14 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र में दाखिल कराया है. शेरघाटी 226 विधानसभा से 5, बाराचट्टी अजा सुरक्षित 228 से 5 और इमामगंज अजा सुरक्षित 227 से 3 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.
14 प्रत्याशियों ने दिया नामाकंन
विधानसभा के प्रथम चरण चुनाव के लिए 3 विधानसभा क्षेत्र से 14 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र में दाखिल कराया है. तीनों विधानसभा क्षेत्र से एनडीए और महागठबंधन उम्मीदवार ने मुख्य रूप से अपना नाम निर्देशन पत्र में दाखिल किया. आवास मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीता राम मांझी ने अपने दो प्रस्ताव के साथ अनुमंडल कार्यालय स्थित नामांकन कक्ष परिसर में दाखिल हुए. इस दौरान निर्वाचित पदाधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव के समक्ष अपना नामांकन पत्र भरा. इसी प्रकार इमामगंज विधानसभा से निर्दलीय ललन कुमार और जन अधिकार पार्टी से फकीर चंद दास ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
जदयू प्रत्याशी के रूप में दिया नामाकंन
शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के 226 से बिहार सरकार के पूर्व पंचायती राज मंत्री और निवर्तमान विधायक डॉ विनोद प्रसाद यादव ने जदयू प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं राजद प्रत्याशी के रूप में मंजूर वालों ने नामजदी का पर्चा भरा. इसी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व टीका खान पीडीए के जन अधिकार पार्टी से विनोद कुमार सिंह उर्फ विनोद दांगी पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया से एक करण राज निर्दलीय और रामचंद्र प्रसाद यादव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र भरा है.

कई नेताओं ने किया नामाकंन
10 सालों में सड़कों का किया विकासबाराचट्टी आजा सुरक्षित 228 से एनडीए के घटक दल के प्रत्याशी पूर्व विधायिका ज्योति मांझी ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं महागठबंधन के प्रमुख दल राजद उम्मीदवार के रूप में निवर्तमान विधायिका क्षमता देवी के नाम नामांकन पत्र निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया गया. इसी विधानसभा क्षेत्र से गीता देवी ने बहुजन समाज पार्टी निर्दलीय शिवचरण मांझी और अपना दल से परसु राम मांझी ने प्रत्याशी के रूप मेंउम्मीदवारी का पर्चा भरा है. नामांकन के बाद जदयू विधायक डॉ विनोद प्रसाद यादव ने कहा कि इस बार कोई चुनौती नहीं है, सब लोग आंधी में उड़ जाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश के पीएम मोदी के काम को सब लोग देख रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमने भी पिछले 10 सालों में यहां के एक गांव-गांव तक सड़क आदि विकास योजनाओं को पहुंचाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details