गया: बिहार के गया नगर निगम (Gaya Municipal Corporation) द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन केंद्र और बिहार सरकार के मंत्रियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. लगभग एक सौ करोड़ से भी ज्यादा की लागत से बनी इन योजनाओं की सौगात गया वासियों को आज समर्पित की गई. इससे शहरवासियों में भी उत्साह का माहौल देखने को मिला. कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही.
यह भी पढ़ें -महाबोधि मंदिर में पूजा के बाद बोले CM नीतीश- '4175 करोड़ की लागत से गया, नवादा और राजगीर में पहुंचेगा गंगाजल'
गया में योजनाओं का शुभारंभ: सर्वप्रथम केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने संयुक्त रूप से गया शहर के पहासवर मोड़ के समीप लगभग 2 करोड़ की लागत से बने राजेंद्र प्रसाद चिल्ड्रन पार्क का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. इसके अलावा शहर के नई गोदाम मोड़ से पीर मंसूर मोड़ तक लगभग 3 करोड़ की राशि से सड़क चौड़ीकरण किए गए. किरण सिनेमा हॉल से कठोकर तालाब मोहल्ला तक लगभग 3 करोड़ की राशि से सड़क चौड़ीकरण कराए गए. नादरगंज मोहला से चोपड़ा एजेंसी होते हुए फल्गु नदी तक लगभग 2 करोड़ की राशि से नाला निर्माण का कराए गए. श्मशान घाट स्थित लगभग 6 करोड़ की राशि से अत्याधुनिक शवदाह गृह का निर्माण कार्य कराए गए.
गयावासियों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं:इसके अलावा नैली गांव के समीप स्थित नगर निगम के डंपिंग यार्ड में लगभग 30 करोड़ों की राशि से वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाए गए. शहर के ब्रह्मसरोवर में लगभग 4 करोड़ की राशि से बनाए गए लेजर-शो, लाइट एंड साउंड सिस्टम का विधिवत उद्घाटन किया गया. भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा शहर को बड़ी सौगात दी गई है. इससे गयावासियों को कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. इस मौके पर लघु सिंचाई और अनुसूचित जाति जनजाति मंत्री संतोष कुमार सुमन, गया के मेयर गणेश पासवान, उप मेयर मोहन श्रीवास्तव, संतोष सिंह, दिलीप यादव, संगीता चंद्रा सहित आरके के गणमान्य लोग उपस्थित थे.