बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में कोरोना विस्फोट: 11 विदेशी कोरोना संक्रमित, सभी को मास्क पहनना अनिवार्य - Gaya News

बिहार के गया में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इस बीच सिविल सर्जन ने बड़ा अपडेट दिया है. अब तक 11 विदेशी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि सर्जन लोगों से संयम बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

Many foreigner corona infected in Gaya
Many foreigner corona infected in Gaya

By

Published : Dec 26, 2022, 5:18 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 6:12 PM IST

गया: चीन में फैले कोरोना के नए वैरिएंट BF 7 (New Corona Variant BF 7) की आहट अब देश खासकर बिहार में सुनाई देने लगी है. गया में कोरोना के नए मामलों के सामने आने के बाद से हड़कंप मचा है. वहीं सिविल सर्जन रंजन सिंह ने जिले में कोरोना के मामलों को लेकर कहा कि स्थिति जिले में सामान्य है. कुल 11 विदेशी अबतक पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को आइसोलेटेड कर दिया गया है. सभी संक्रमित के सिटी स्कोर ज्यादा हैं.

पढ़ें-बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मिलने से पहले करानी होगी कोरोना जांच- DM त्यागराजन

गया में 11 विदेशी पॉजिटिव:सिविल सर्जन ने कहा कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. 11 विदेशियों का सिटी स्कोर इन सिग्निफिकेंट है. हालांकि सभी स्वस्थ हैं. इससे पहले यहां चार विदेशी लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona virus In Bihar) मिले हैं. जिसमें एक थाईलैंड, दो इंग्लैंड और एक म्यांमार के हैं. दरअसल गया में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें विदेशियों के आने का सिलसिला जारी है. जांच के दौरान लगातार नए संक्रमित सामने आ रहे हैं.

"कुल 11 विदेश कोरोना संक्रमित मिले हैं. उनको आइसोलेट कर दिया गया है. सभी स्वस्थ हैं. लोग भी सावधानी बरतें. भीड़ भाड़ में जाने से पहले मास्क जरूर पहने."- रंजन सिंह,सिविल सर्जन,गया

सभी को किया गया आइसोलेटः गया एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर जांच जारी है. एयरपोर्ट पर 2 से 5 परसेंट विदेशियों की कोरोना को लेकर आरटीपीसीआर जांच होती है. कोरोना पॉजिटिव सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है, जिस होटल में उन्होंने बुकिंग कराई थी, उसी में उन्हें आइसोलेट किया गया है. इस संबंध में गया के सिविल सर्जन रंजन सिंह ने बताया कि 11 विदेशी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में यह सामने आया है, इसमें अधिकांश गंभीर नहीं हैं, लेकिन तमाम एहतियात बरतते हुए उनका इलाज किया जा रहा है. इसमें थाईलैंड और म्यांमार के नागरिक शामिल हैं. 3 दिन पहले यूके का भी एक विदेशी कोरोना पॉजिटिव मिला था, इस तरह गया में अबतक 11 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, हालांकि यूके का मरीज अब निगेटिव हो चुका है.

29 दिसंबर से शुरू है दलाई लामा की टीचिंगःदरअसल बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा इन दिनों बोधगया में प्रवास कर रहे हैं. उनका टीचिंग प्रोग्राम 29, 30 और 31 दिसंबर को आयोजित है, जिसमें देश-विदेश के करीब 60 हजार से अधिक बौद्ध श्रद्धालु भाग लेंगे. उनके कार्यक्रम को देखते हुए कोरोना को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया गया है और अब 11 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में हाई अलर्ट करते हुए कोरोना जांच में बढ़ोतरी कर दी गई है.

दलाई लामा से मिलने से पहले होगी कोरोना जांच: इसी क्रम में 25 दिसंबर को रैंडम 96 लोगों की जांच की गई, जिसमें कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला. जिला प्रशासन द्वारा तिब्बत मॉनेस्ट्री के सामने आरटीपीसीआर जांच काउंटर स्थापित किया गया है. दलाई लामा ट्रस्ट के आयोजकों को निर्देश दिया गया कि महा पावन दलाई लामा जी से मिलने वाले लोगों को मिलने के पहले अवश्य सैंपल जांच करावें. फिलहाल, गया में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. सभी लोगों को मास्क पहनने के लिए अनिवार्य कर दिया है.

Last Updated : Dec 26, 2022, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details