गया:मानपुर में गिरती विधि व्यवस्था को लेकर सोमवार को मानपुर संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आक्रोश मार्च निकाला गया. मार्च मानपुर बाजार के नौरंगा मोड़ से निकलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए सिक्स लेन पुल पर आकर समाप्त हुआ. इस दौरान आक्रोश मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस-प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
'अपराधियों का बोल-बाला'
आक्रोश मार्च में शामिल मानपुर संघर्ष मोर्चा के संयोजक राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि कई महीनों से मानपुर में विधि-व्यवस्था लगातार गिरती जा रही है. शहर में पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधियों का बोल-बाला है. गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जनकपुर के रहने वाले 16 वर्षीय राहुल कुमार की निर्मम हत्या हो जाना प्रशासन की घोर लापरवाही को दर्शाता है. जबकि राहुल कुमार के लापता होने की सूचना 3 दिन पहले ही परिजनों ने पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की. जिस कारण राहुल की हत्या हो गई. हत्या होने के बाद भी पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. पुलिस अभी भी हत्याकांड में शामिल अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही है.