बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः राहुल हत्याकांड से नाराज लोगों ने जमकर किया हंगामा, CBI जांच की मांग - manpur people

मानपुर में लगातर हत्या, लूट से नाराज मानपुर संघर्ष मोर्चा ने पुलिस प्रसासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं, चर्चित राहुल हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है. अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन करने की बात कही है.

पुलिस प्रशासन का पुतला

By

Published : Nov 22, 2019, 8:08 PM IST

गया: जिला स्थित मानपुर प्रखंड में लगातार गिरती विधि-व्यवस्था के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. बिगड़े हालात के विरोध में मानपुर संघर्ष मोर्चा के बैनर तले लोग सड़क पर उतर अपना विरोध जताया है. वहीं, शुक्रवार की देर शाम मानपुर बाजार के नौरंगा मोड़ के समीप पुलिस-प्रशासन का पुतला भी फूंका. इस दौरान लोगों ने पुलिस-प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

इस मौके पर मानपुर संघर्ष मोर्चा के संयोजक राजीव कुमार कन्हैया ने हत्याओं के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जनवरी 2019 से अब तक मानपुर प्रखंड में लगातार हत्याओं का दौर जारी है. यहां आये दिन किसी न किसी की हत्या हो रही है. कन्हैया के मुताबिक मानपुर में लूट, हत्या, छिनतई और दुष्कर्म की घटनाएं आम बात हो गई है. दूसरी तरफ पुलिस अपराधियों पर शिकंजा में कसने में नाकाम रही है. इस दौरान चर्चित मुफस्सिल राहुल हत्याकांड को लेकर पुलिस प्रशासन के रवैये से नाराजगी जाहिर की.

पुलिस प्रशासन का पुतला फूंकते लोग

मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की धमकी
कन्हैया ने बताया कि 16 वर्षीय राहुल की निर्मम हत्या अपराधियों ने कर दी थी. इस मामले में पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. वहीं, राहुल के परिजनों ने हत्या के 3 दिन पहले अपहरण की सूचना स्थानीय थाना को दी गई थी. लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. जिसके बाद अपराधियों ने राहुल की निर्मम हत्या कर दी. मानपुर संघर्ष मोर्चा ने इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. वहीं, मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की बात कही है.

राजीव कुमार कन्हैया

ABOUT THE AUTHOR

...view details