बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया सेंट्रल जेल में दीवार के ऊपर से फेंके गए पैकेट में निकला चार मोबाइल और एक चार्जर - Man throw suspicious packet in Gaya Jail

एक बाइक सवार संदिग्ध शख्स ने गया सेंट्रल जेल (Gaya Central Jail) के अंदर एक पैकेट फेंक कर हड़कंप मचा दिया. पैकेट में चार ब्रांड न्यू मोबाइल बरामद हुए है. जिला प्रशासन जांच में जुटी है कि आखिर यह मोबाइल किसके लिए फेंका गया है. पढ़ें पूरी खबर...

गया सेंट्रल जेल
गया सेंट्रल जेल

By

Published : May 2, 2022, 5:26 PM IST

गया:बिहार के गया सेंट्रल जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब किसी बाइक सवार युवक ने एक पैकेट को दीवार की ओर से जेल के अंदर (Man throw suspicious packet in Gaya Jail) फेंका. दीवार के पास वॉच टावर पर तैनात महिला संतरी ने युवक को ऐसा करते देख लिया. संतरी ने तुरंत इसकी सूचना वॉकी-टॉकी पर जेल प्रशासन को दी. जब जांच टीम वहां पहुंची तो देखा कि एक पैकेट काले रंग के टेप से बंधा हुआ है. जेल के अंदर सन्दिग्ध पैकेट को देख जेल प्रसाशन के होश उड़ गए.

यह भी पढ़ें:गया सेंट्रल जेल का अनोखा नजारा: खूंखार कैदियों का इस तरह किया जा रहा हृदय परिवर्तन

पैकेट में निकले चार मोबाइल:पूरे घटनाक्रम की जानकारी जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा (Gaya Central Jail Superintendent Vijay Kumar Arora) और उपाधीक्षक रामानुज कुमार को दी गई. सूचना मिलते ही दोनों घटनास्थल पर पहुंच गए और पैकेट को सावधानी से खोला गया. जिसमें 4 न्यू मोबाइल फोन और एक चार्जर बरामद हुए. जेल प्रशासन ने इस घटना की सूचना रामपुर थाने को दी. साथ ही जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जेल प्रशासन में पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि दीवार के अंदर मोबाइल किस कारण और किसके लिए फेंका गया है.

यह भी पढ़ें:गया सेंट्रल जेल में बंद कैदी की मौत, अचानक बीमार होने के बाद अस्पताल में तोड़ा दम

जानकारी जुटाने में लगी पुलिस:इस पूरे मामले पर गया सेंट्रल जेल के उपाधीक्षक रामानुज कुमार ने बताया कि पैकेट के अंदर सैमसंग कंपनी के 4 मोबाइल और एक चार्जर रखकर फेंका गया था. इसकी सूचना स्थानीय रामपुर थाना को दी गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. बाइक सवार को युवक की तलाश की जा रही है. जेल प्रशासन ने बरामद सारे मोबाइल को अपने कस्टडी में रखा है. इसके अलावा जेल की सुरक्षा मे लगे जवानों को सतर्क कर दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details