गया:बिहार के गया में हत्या (Murder In Gaya) का एक मामला सामने आया है. हत्या के पीछे का कारण दहेज है, जिसको लेकर ससुराल वाले बहू को काफी समय से प्रताड़ित कर रहे थे. बताया जा रहा है कि मायके से डिमांड पूरा नहीं होने से नाराज ससुराल वाले बहू को जान से मारने की प्लानिंग कर ली. जब इसकी भनक मायके वाले को लगी तो समझौता करने लड़की के दो मामा पहुंच गए लेकिन ससुराल के लोग उन्हें देखकर भड़क गए और उन पर गोली चला दी. घटना महकार थाना क्षेत्र के भवानी बीघा गांव की है.
यह भी पढ़ें:'मेरे नाती को उसके बाप और उसकी सौतेली मां ने मार डाला'
एक की मौत, दूसरा घायल:गोली लगने से लड़की के एक मामा अशोक यादव की मौत हो गई है. वहीं दूसरे को गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार खिजरसराय के गोरण्डीह गांव निवासी सत्येंद्र यादव ने अपनी बेटी श्रुति की शादी महकार थाना के भवानी बीघा गांव निवासी हृदय यादव के पुत्र सुभाष कुमार के साथ की थी. शादी के करीब तीन साल हो गए हैं. शादी के बाद से ही ससुराल वाले श्रुति के साथ दहेज के लिए मारापीट करने लगे.
डीएसपी से की थी शिकायत:श्रुति के पिता ने नीमचक बथानी डीएसपी से भी मामले की शिकायत की थी. इसके बावजूद ससुराल वाले सुधर नहीं रहे थे. इस बीच श्रुति के पिता को जानकारी मिली कि उनकी बेटी को ससुराल से निकालने की कोशिश और जान मारने की साजिश रची गई है. जिसके बाद समझौता कराने श्रुति के दो मामा अशोक यादव और और हरिनारायण यादव अपने घर हुसैनगंज से अपनी भांजी के ससुराल भवन भवानी बिघा पहुंचे थे लेकिन ससुराल वाले उन्हें देखते ही उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.
ससुराल वाले मौके से फरार:मारपीट के क्रम में ससुराल वालों ने दोनों पर गोली चला दी. इस दौरान एक गोली अशोक यादव के छाती मे जाकर लगी और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं हरिनारायण यादव गोली लगने से घायल हो गए. इधर, घटना की जानकारी होते ही महकार थाना की पुलिस भवानी बीघा गांव में पहुंच गई. पुलिस ने अशोक यादव के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं ससुराल वाले हत्या के बाद से फरार बताए जा रहे है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई चल रही है. दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: एक तरफा प्यार में लड़की की गला दबाकर हत्या, पिता ने थाने में छेड़खानी का दिया था आवेदन
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP