बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उधर शादी में पंडित पढ़ रहे थे मंत्र, इधर अपराधियों ने लड़की के जीजा को उतारा मौत के घाट - gaya crime news

गया में शादी समारोह के दौरान शादी की रश्में चल रही थी, तभी अपराधियों ने लड़की के जीजा को गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

man-sho
man-sho

By

Published : Jul 14, 2021, 6:24 AM IST

गयाःअतरी थाना क्षेत्र के अरई गांव में शादी समारोह (Wedding Ceremony) के दौरान लड़की के जीजा की गोली मारकर हत्याकर दी गई. मृतक मनीष कुमार शेरघाटी थाना क्षेत्र के समोद बीघा गांव का रहने वाला था. वजीरगंज के तिलोरा निवासी ललन सिंह की पुत्री की शादी के दौरान यह हादसा हुआ है.

इसे भी पढ़ें- खुलासा: मम्मी-पापा ने बेटी का कत्ल कर शव को तालाब में फेंका, फिर कराई अपहरण की FIR

लड़की के पिता ललन सिंह ने बताया कि रात में तीन-चार बजे के करीब वैवाहिक रश्में चल रही थी. इसी दरम्यान कुछ लोगों के साथ गांव से बाहर वे सड़क की ओर टहलने चले गए थे. तभी उन्हें सूचना मिली की अज्ञात बदमाशों ने घर पर गोलीबारी की है, जिसमें उनके एक रिश्तेदार को गोली लगी है. आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मनीष रिश्ते में लड़की का चचेरा जीजा लगता था.

इधर परिजनों के सदमे में होने के कारण अतरी पुलिस को वारदात के 6 घंटे बाद भी सूचना नहीं दी जा सकी. घटना के बाद अगली सुबह करीब 10 बजे पहुंची पुलिस ने मामले को लेकर पूछताछ की. इसके बाद थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मृतक के सीने में गोली लगी है.

इसे भी पढ़ें- जमीन के लिए रोहतास में ट्रिपल मर्डर: पिता और 2 बेटों को तलवार से काट डाला

थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज अस्पताल गया भेजा गया है. घटना संदेहनात्मक प्रतीत होता है. घटना की सूचना पुलिस को नहीं दिये जाने और वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान परिजनों का बाहर जाना घटना को संदेहास्पद बना रहा है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details