गया:जिले के रामपुर थाना क्षेत्र स्थित गोदावरी मोहल्ले के कुम्हार टोली में एक अधेड़ व्यक्ति मुन्ना साहू ने अपनी जेठसाली कमला देवी की चाकू गोदकर हत्या कर दी. इस घटना में महिला को बचाने आए उसके अपने बेटे सनी और बेटी अनुराधा कुमारी को भी आरोपी ने चाकू से घायल कर दिया. यही नहीं आरोपी ने खुद को भी चाकू मार लिया.
गया: अधेड़ व्यक्ति ने चाकू गोदकर की जेठसाली की हत्या, अपने बेटा और बेटी को भी किया घायल - crime in gaya
शहर के रामपुर थाना क्षेत्र में एक 45 साल के अधेड़ व्यक्ति ने अपनी जेठसाली की चाकू गोदकर हत्या कर दी. वहीं, बीच-बचाव करने आए उसके अपने बेटे और बेटी को भी चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
गंभीर रूप से घायल सनी और अनुराधा का इलाज जयप्रकाश नारायण अस्पताल में चल रहा है. वहीं घायल मुन्ना साहू को भी प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया. हालांकि घटना किन कारणों से हुई इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
पुलिस कर रही पूरे मामले की छानबीन
इस घटना की सूचना लोगों ने रामपुर थाना को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है. वहीं एसआई कुमारी शशि कला सिन्हा ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.